buffalo weight 2 tons was brought to Hyderabad Sadar Festival he eats dry fruits- India TV Hindi

Image Source : ANI
हैदराबाद सदर फेस्टिवल में लाया गया 2 टन वजनी भैंसा

हैदराबाद में आयोजित होने वाले सदर फेस्टिवल का आयोजन 2 नवंबर को किया जाना है। इस फेस्टिवल से पहले 2 टन वजनी और 7 फीट लंबे चैंपियन मुर्रा भैंसा ‘घोलू 2’ को हरियाणा से हैदराबाद लाया गया है। यादव समुदाय द्वारा दीवाली के दो दिन बाद आयोजित होने वाला वार्षिक बैल उत्सव सदर फेस्टिवल आज हैदराबाद में मनाया जाएगा। अखिल भारतीय यादव महासभा के तेलंगाना राज्य महासचिव एडला हरिबाबू कहते हैं, “2 नवंबर को हम सदर महोत्सव का आयोजन कर रहे हैं, जिसमें हरियाणा और पंजाब के पांच शानदार भैंसे शामिल होंगे – घोलू-2, श्रीकृष्ण, विधायक, बाशा और शेरा। ये बैल मुख्य आकर्षण होंगे।”

बैल के मालिक क्या बोले?

घोलू 2 के मालिक नरेंद्र सिंह को भारत सरकार से पद्मश्री पुरस्कार मिला है। इस प्रभावशाली बैल का वजन 1,800-2,000 किलोग्राम है और यह 7 फीट लंबा है। इसके आहार में सेब, केले, सूखे मेवे, दूध और घी शामिल हैं। उन्होंने कहा कि हम इसे वातानुकूलित परिवहन, पैदल व्यायाम और मालिश प्रदान करते हैं। हम 18 वर्षों से हैदराबाद में सदर महोत्सव का आयोजन कर रहे हैं और अब यह पूरे तेलंगाना में मनाया जाता है। तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने इसे आधिकारिक उत्सव घोषित किया है।

तेलंगाना में मृत मिले बंदर

बता दें कि इससे पहले एक अन्य भैंसा था जिसे लेकर खूब खबरे बनाई जाती थीं। सैकड़ों टन वजनी उस भैंस की कीमत भी लाखों रुपये में थी। उसके खुराक की अगर बात करें तो उसे फल फूल के साथ ड्राई फ्रूट्स भी खाने को दिया जाता था। बता दें कि एक तरफ सदर महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। वहीं दूसरी तरफ तेलंगाना के राजन्ना सिरसिला जिले में लगभग 30 बंदर मृतक पाए गए हैं। एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि 30 शव शुक्रवार को वेमुलावाड़ा पुलिस सीमा के तहत नामपल्ली गांव के बाहरी इलाके में पाए गए हैं और पोस्टमॉर्टम के लिए उन्हें एक पशु अस्पताल में भर्ती कराया गया है।





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version