Hathras, Honeytrap- India TV Hindi

Image Source : INDIA TV
हाथरस में हनीट्रैप गिरोह

हाथरस: हाथरस पुलिस ने हनीट्रैप गिरोह का पर्दाफाश करते हुए एक महिला समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। इस गिरोह में शामिल महिलाएं  व्यापारियों के साथ शारीरिक संबंध बनाने के दौरान वीडियो बनवा लेती थीं और बाद में गिरोह के सदस्य व्यापारियों को ब्लैकमेल करते थे। गिरोह के सदस्य व्यापारियों से 5 से 6 लाख रुपये वसूल लेते थे। पैसे देने से इनकार करने पर अश्लील वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया जाता था। 

व्यापारी को बनाया शिकार

जानकारी के मुताबिक इस गिरोह ने हाथरस के एक व्यापारी को इसी तरह से अपना शिकार बनाया। गिरोह की महिला ने व्यापारी से संपर्क साधा और फिर उसे भरोसे में लेकर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए। इसी दौरान गिरोह के सदस्यों ने व्यापारी का अश्लील वीडियो भी बना लिया। 

ब्लैकमेलिंग की शिकायत पर कार्रवाई

इसके बाद गिरोह के सदस्य इस व्यापारी के पीछे लग गए। हनीट्रैप गिरोह के सदस्यों ने व्यापारी को ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया। शुरुआत में व्यापारी ने गिरोह के सदस्यों को कुछ पैसे भी दिए। लेकिन बार-बार पैसों की मांग से वह परेशान हो गया। परेशान व्यापारी ने थाना सदर कोतवाली पुलिस में ब्लैकमेलिंग की शिकायत दर्ज कराई। 

महिला समेत तीन गिरफ्तार

व्यापारी की शिकायत के बाद  एसपी निपुण अग्रवाल के निर्देशन में पुलिस ने ऑपरेशन चलाया। एसओजी टीम की मदद से पुलिस ने एक महिला समेत गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार करते हुए इस हनीट्रैप गिरोह के कारनामों का पर्दाफाश कर दिया। पुलिस का कहना है कि अन्य आरोपियों की तलाश भी जारी है। इसके साथ ही पुलिस ने लोगों को हिदायत दी है कि वे इस तरह की किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें।





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version