BJP MLA- India TV Hindi

Image Source : SOCIAL MEDIA
अफसरों पर भड़के भाजपा विधायक

आगरा में पंचायती राज विभाग के ‘पंचायत सम्मेलन’ कार्यक्रम के दौरान बीजेपी के दो विधायक मंच पर कुर्सी न मिलने के कारण भड़क गए और उन्होंने अधिकारियों पर लापरवाही का आरोप लगाया। बीजेपी विधायकों की नाराजगी चर्चा का विषय बनी हुई है। केंद्र और राज्य के पंचायती राज विभाग द्वारा सोमवार को आगरा के एक होटल में ‘जीवन को सरल व सहज बनाना’ (ईज ऑफ लिविंग) कार्यक्रम से संबंधित ‘पंचायत सम्मेलन’ शुरू होने वाला था। इसी बीच फतेहपुर सीकरी से भाजपा विधायक चौधरी बाबू लाल और फतेहाबाद से पार्टी विधायक छोटे लाल वर्मा मंच पर कुर्सी नहीं मिलने पर नाराज हो गए।

अफसरों को जमकर सुनाई खरी-खोटी

मामला तब शुरू हुआ जब आगरा जिले की बाह सीट से भाजपा की विधायक रानी पक्षालिका सिंह को मंच पर बैठने के लिए कुर्सी दी गई। यह देखकर विधायक चौधरी बाबू लाल और छोटे लाल वर्मा ने खुद को मंच पर आमंत्रित नहीं किये जाने का विरोध किया। उन्होंने पंचायती राज विभाग के अधिकारियों को जमकर खरी-खोटी सुनाई। विधायक बाबू लाल ने अधिकारियों पर गुस्सा जाहिर करते हुए कहा, ‘‘ये कौन सा तरीका है इन अधिकारियों का?’’ फतेहाबाद से विधायक छोटे लाल वर्मा ने कहा, ‘हम पांच बार के विधायक हैं, नीचे बैठें क्या?’’

पंचायती राज विभाग के अधिकारियों ने मांगी माफी

उन्होंने कहा, ‘‘इस सरकार में सबको बराबर सम्मान मिलना चाहिए।’’ हालांकि, बाद में पंचायती राज विभाग के संबंधित अधिकारियों ने माफी मांगी। उसके बाद दोनों विधायक कार्यक्रम के दौरान शांति से बैठे रहे। यह घटना राज्य के पंचायती राज मंत्री ओम प्रकाश राजभर, मत्स्य पालन, पशुपालन और डेयरी मंत्रालय के राज्य मंत्री एस. पी. सिंह बघेल और उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष बबिता चौहान तथा केंद्र और राज्य के पंचायती राज विभाग के अधिकारियों की मौजूदगी में हुई।

यह भी पढ़ें-

‘ड्यूटी टाइम पूरा हो गया’, पेरिस से दिल्ली आ रही फ्लाइट को जयपुर में ही छोड़कर भाग गए पायलट

VIDEO: रायबरेली में पुलिसकर्मी रिश्वत लेते कैमरे में कैद, बोला- इसमें बड़े अधिकारियों का भी हिस्सा





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version