Image Source : BJP4India/x
राजधानी दिल्ली में 27 सालों के बाद बीजेपी ने धमाकेदार वापसी की है। इस बार के विधानसभा चुनाव में बीजेपी को पूर्ण बहुमत मिला है। 70 सीटों वाली दिल्ली विधानसभा में बीजेपी के 48 प्रत्याशियों ने जीत दर्ज की।
Image Source : BJP4India/x
दिल्ली में इतनी बड़ी जीत के लिए पीएम मोदी ने जनता का आभार व्यक्त किया। दिल्ली बीजेपी के मुख्यालय पहुंचकर पीएम मोदी इस जीत के जश्न में शामिल हुए। इस दौरान बीजेपी के तमाम अन्य नेता भी मौजूद रहे।
Image Source : PTI
इस दौरान लोकसभा चुनाव में दिल्ली की सातों सीटों पर जीतने वाले भाजपा के सांसदों ने पीएम मोदी का जोरदार स्वागत किया। सभी सांसदों ने पीएम मोदी को माला पहनाकर उनका सम्मान किया। इस दौरान भारतीय जनता पार्टी के सैकड़ों समर्थक भी भाजपा मुख्यालय पर मौजूद रहे।
Image Source : PTI
भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने दिल्ली में बीजेपी की जीत पर देशभर में अलग-अलग जगहों पर जश्न मनाया। इसी क्रम में महाराष्ट्र के नागपुर में भी भाजपा की महिला कार्यकर्ताओं ने बीजेपी की जीत पर जश्न मनाया।
Image Source : PTI
नई दिल्ली में एक मतगणना केंद्र के बाहर भाजपा प्रत्याशी प्रवेश वर्मा की जीत के जश्न के दौरान की भी तस्वीर सामने आई है। इस जश्न के बीच भाजपा उम्मीदवार प्रवेश वर्मा ने पीएम मोदी की तस्वीर के साथ देखे जा सकते हैं। प्रवेश वर्मा ने कड़े मुकाबले में AAP सुप्रीमो और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को 4,089 वोटों के अंतर से हराया।
Image Source : PTI
पंजाब के अमृतसर में भी दिल्ली बीजेपी की जीत का असर देखने को मिला। यहां भी बीजेपी की महिला कार्यकर्ताओं ने एक-दूसरे को लड्डू खिलाकर जीत का जश्न मनाया। इस दौरान भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने उत्साह देखने को मिला।
Image Source : PTI
दिल्ली की राजौरी गार्डन सीट से जीत हासिल करने वाले भाजपा प्रत्याशी मनजिंदर सिंह सिरसा ने भी जीत का जश्न मनाया। उन्होंने आम आदमी पार्टी की प्रत्याशी धनवंती चंदेला को 18190 वोटों से हराया।
Image Source : PTI
बिहार में भी दिल्ली बीजेपी की जीत का असर देखने को मिला। यहां भी भाजपा की महिला कार्यकर्ताओं ने दिल्ली में बीजेपी की जीत पर जश्न मनाया। भाजपा की महिला कार्यकर्ताओं ने एक-दूसरे को गुलाल लगाकर जीत की खुशी जाहिर की।