भारत बनाम पाकिस्तान
आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आगाज 19 फरवरी को पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच खेले गए ग्रुप-ए के मुकाबले के साथ हो गया था, जिसमें अब तक टूर्नामेंट में दोनों ग्रुपों को मिलाकर कुल 4 मैच खेले जा चुके हैं और सभी टीमें कम से कम एक-एक मैच खेल चुकी हैं। ऑस्ट्रेलियाई टीम ने भी लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में 22 फरवरी को टूर्नामेंट में अपना पहला मैच इंग्लैंड के खिलाफ खेला जिसमें उन्होंने 352 रनों के टारगेट को हासिल करते हुए मुकाबले में 5 विकेट से ऐतिहासिक जीत दर्ज की। हालांकि वह इस जीत के बावजूद भी ग्रुप-बी की प्वाइंट्स टेबल में पहला स्थान हासिल करने में कामयाब नहीं हो सके। वहीं अब सभी फैंस की नजरें टूर्नामेंट के पांचवें मैच पर टिकी हुईं हैं जो ग्रुप-ए में भारत और पाकिस्तान के बीच खेला जाएगा।
ग्रुप-बी में साउथ अफ्रीका की टीम पहले नंबर पर काबिज
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की प्वाइंट्स टेबल में ग्रुप-बी को देखा जाए तो उसमें साउथ अफ्रीका की टीम अभी पहले नंबर पर काबिज है, जिसमें उन्होंने अपने पहले मुकाबले में अफगानिस्तान की टीम को 107 रनों से मात दी थी और इससे उनका नेट रनरेट 2.140 का है जो काफी अच्छा है। वहीं इसके बाद नंबर-2 की पोजीशन पर ऑस्ट्रेलियाई टीम है जिनके भी एक जीत के बाद 2 अंक हैं लेकिन उनका नेट रनरेट 0.475 का है जो अफ्रीकी टीम से कम है। ग्रुप-बी में तीसरे और चौथे नंबर की पोजीशन पर इंग्लैंड और अफगानिस्तान की टीम जिसमें दोनों को ही अपने पहले मुकाबले में करारी हार का सामना करना पड़ा।
ग्रुप-ए में न्यूजीलैंड टॉप पर तो भारत नंबर-2 की पोजीशन पर
भारतीय टीम आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में ग्रुप-ए का हिस्सा है, जिसमें उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ खेले गए अपने पहले मुकाबले को 6 विकेट से जीता तो लेकिन नेट रनरेट न्यूजीलैंड से कम होने पर अभी वह नंबर-2 की पोजीशन पर हैं, टीम इंडिया का नेट रनरेट 0.408 का है। वहीं कीवी टीम जिन्होंने पहले मुकाबले में पाकिस्तान को 60 रनों से मात दी थी वह 1.200 के बेहतर नेट रनरेट के साथ पहले नंबर पर 2 अंकों के साथ काबिज हैं। वहीं पाकिस्तान ग्रुप-ए में सबसे अंतिम पायदान पर है तो बांग्लादेश नंबर-3 की पोजीशन पर है, जिसमें दोनों अभी तक अपने अंकों का खाता खोलने में कामयाब नहीं हो सके हैं।
ये भी पढ़ें
भारत से मैच जीतने के लिए पाकिस्तान ने चली तगड़ी चाल! मदद के लिए इस दिग्गज को बुलाया
WPL 2025: एक ही मैच में हुई हैट्रिक और लगी संयुक्त रूप से सबसे तेज फिफ्टी, इस टीम ने जीता मुकाबला