WhatsApp down : दिग्गज टेक कंपनी मेटा के सोशल मीडिया ऐप वाट्सएप में लोगों को कनेक्शन प्रॉब्लम आ रही है। अमेरिका में कई जगहों पर यूजर्स वाट्सएप का यूज नहीं कर पा रहे हैं। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स और वेबसाइट्स में समस्या को ट्रैक करने वाले डाउनडिटेक्टर को वाट्सएप के डाउन होने की 1500 कंप्लेंट्स मिली हैं। इनमें से अधिकतर यूजर्स के मोबाइल में ऐप नहीं खुल पा रहा है। वाट्सएप में आई इस समस्या का कारण अभी पता नहीं चल पाया है। हालांकि, ऐसा लगाता है कि बड़ी संख्या में यूजर्स को इस समस्या का सामना करना पड़ रहा है। कंपनी ने अभी तक इस बारे में कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है।
यूजर्स कर रहे ये शिकायतें
डाउनडिटेक्टर पर लोगों ने ऐप खोलने में आने वाली समस्याओं के बारे में लिखा है। एक यूजर ने शिकायत करते हुए कहा, “जब मैं वाट्सएप खोलता हूं तो यह सिर्फ लोड ही होता रहता है।” एक अन्य ने कहा, “मैं मेरे आईफोन पर वाट्सएप वेबपेज और मैक के लिए डेस्कटॉप ऐप पर डिवाइस कनेक्शन रजिस्टर करने में लगातार फेल हो रहा हूं।”
एक्स पर पोस्ट कर रहे लोग
एक दूसरे यूजर ने कहा, “वाट्सएप वेब काम कर रहा है, फोन ऐप नहीं।” एक अन्य निराश यूजर ने आगे जोड़ा, “यह कुछ सेकंड के लिए वापस आया और अब यह फिर से हमेशा के लिए लोडिंग पर वापस आ गया है !! धिक्कार है मेटा।” कुछ यूजर्स ने आउटेज के साथ अपनी निराशा शेयर करने के लिए एक्स (पूर्व में ट्विटर) का भी सहारा लिया है। एक व्यक्ति ने पोस्ट किया, “अपना एयरप्लेन मोड चालू/बंद करना बंद करें। अपना व्हाट्सएप रीफ्रेश करना बंद करें। यह आपका नेटवर्क नहीं है, व्हाट्सएप डाउन है।”