
यूपी बीएड जेईई 2025 के लिए आवेदन करने की लास्ट डेट एक्सटेंड (सांकेतिक फोटो)
अगर आप भी यूपी बीएड जेईई 2025 के लिए आवेदन करने के इच्छुक हैं तो ये खबर आपके लिए ही है। उत्तर प्रदेश बीएड जेईई प्रवेश परीक्षा 2025 के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख को आगे बढ़ा दिया गया है। जानकारी दें कि आवेदन करने का लास्ट डेट को 25 मार्च 2025 (बिना विलंब शुल्क के साथ) तक बढ़ा दिया गया है यानी इच्छुक कैंडिडेट्स इस तिथि तक अप्लाई कर सकते हैं। वहीं, कैंडिडेट्स विलंब शुल्क के साथ 26 मार्च से लेकर 1 अप्रैल तक इसके लिए आवेदन कर सकते हैं। ऐसे में जिन उम्मीदवारों ने अभी तक किसी कारणवश अप्लाई नहीं कर पाया था वे सभी आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। बता दें कि इससे पहले आवेदन करने की आखिरी तारीख 8 मार्च 2025 थी, जिसे बढ़ा दिया गया है।
कैसे करें आवेदन
नीचे बताए गए स्टेप्स के माध्यम से उम्मीदवार अपने आवेदन पत्र को भर सकते हैं।
- सबसे पहले उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
- इसके बाद उम्मीदवारों को होमपेज पर संबंधित लिंक पर जाना होगा।
- अब उम्मीदवारों को पहले खुद को रजिस्टर करना होगा।
- रजिस्ट्रेशन प्रोसेस पूरा होने के बाद उम्मीदवार अपने आवेदन के लिए आगे बढ़ें।
- आवेदन पत्र को पूरा भरने के बाद उम्मीदवार फॉर्म को सबमिट कर दें।
- फॉर्म सबमिशन के बाद कैंडिडेट्स पुष्टिकरण पेज को डाउनलोड कर लें।
- आखिरी में उम्मीदवार पुष्टिकरण पेज का एक प्रिंटआउट ले लें।
आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से न्यूनतम 50 प्रतिशत अंकों के साथ बैचलर या मास्टर डिग्री होनी चाहिए।
जरूरी तारीखें
- नोटिफिकेशन जारी होने की तारीख- 6 फरवरी
- आवेदन शुरू होने की तिथि- 15 फरवरी 2025
- आवेदन खत्म होने की तारीख- 25 मार्च 2025 (बिना लेट फी)
- विलंब शुल्क के साथ आवेदन तिथियां- 26 मार्च से लेकर 1 अप्रैल 2025 तक
- एडमिट कार्ड लाइव अपडेट: 14 अप्रैल 2025(टेंटेटिव)
- परीक्षा तिथि- 20 अप्रैल 2025 (टेंटेटिव)
ये भी पढ़ें- बिहार: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने दिया बड़ा तोहफा, 50 हजार से अधिक शिक्षकों को बांटे नियुक्ति पत्र