Samrat Choudhary
Image Source : PTI
सम्राट चौधरी

पटना: बीजेपी के अत्यंत पिछड़ा वर्ग हुंकार सम्मेलन में डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने कहा कि बीजेपी जितनी आबादी उतना आरक्षण देने का काम जरूर करेगी। उन्होंने कहा कि जब नीतीश जी के साथ एनडीए की सरकार बनी तब पिछडों और अति पिछड़ों को सम्मान देने का काम बीजेपी ने किया है। उन्होंने कहा कि उससे पहले कांग्रेस और आरजेडी के समय में प्रदेश के लोगों ने गुंडों की सरकार को देखा है।

डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने कहा-पहली बार आरक्षण में अति पिछड़ों को जोड़ने का काम कर्पूरी ठाकुर की सरकार ने किया। लेकिन कर्पूरी ठाकुर को किसी ने याद नहीं किया। उन्हें किसी ने याद किया तो मोदी ने किया। मोदी जी ने भारत रत्न देकर कर्पूरी ठाकुर को याद किया। 

अति पिछड़ों को आगे लाने का काम बीजेपी ने किया

 सम्राट चौधरी ने कहा कि बिहार सरकार में 21 मंत्री हैं। आपको जानकर आश्चर्य होगा कि 21 मंत्री में से 7 मंत्री सिर्फ अति पिछड़ा समाज से आते हैं,।सबसे सीनियर प्रेम कुमार जी, रेनू देवी जी, केदार गुप्ता जी पंचायती राज मंत्री हैं। मोतीलाल जी कला संस्कृति मंत्री हैं। हरि सहनी ओबीसी और अभी पिछड़ा मंत्री हैं विजय मंडल जी आपदा मंत्री हैं और सुरेंद्र मेहता जी खेल विभाग के मंत्री हैं। भीम सिंह को सांसद बनाया, धर्मशिला गुप्ता जो तेली समाज से आती हैं, उनको सांसद बीजेपी ने बनाया। डॉ. प्रमोद कुमार, हरी सैनी, लालमोहन गुप्ता समेत कई लोगों को भाजपा ने आगे लाने का काम किया।

 सम्राट चौधरी ने कहा-‘आप लोग आपस में मत बंटे, नहीं तो दूसरा कोई आपका हक खा जाएगा, अति पिछड़ा का 18% आरक्षण बढ़कर 25% करने का काम हम लोग जरूर करेंगे। 37% में जो 10% मुस्लिम वर्ग के लोग हैं आज आप 27 प्रतिशत पर हैं, आप एनडीए की सरकार बनाएं, जितनी आबादी है उतना आरक्षण देने का काम जरूर करेंगे।’

बता दें कि बीजेपी के अत्यंत पिछड़ा वर्ग हुंकार सम्मेलन में बीजेपी के कई बड़े नेता शामिल हुए। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ दिलीप जायसवाल, उप मुख्यमंत्री  सम्राट चौधरी, उप मुख्यमंत्री  विजय कुमार सिन्हा, केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह..सभा में मौजूद रहे। यह कार्यक्रम पटना के मिलर स्कूल मैदान में आयोजित हुआ है।

जात, जमात और धर्म तीनों की रक्षा कौन करेगा?

गिरिराज सिंह ने कहा -अत्यंत पिछड़े वर्ग की 37% आबादी है, कुछ लोगों ने साजिश के साथ आपकी 10% आबादी जिसमें मुस्लिम समाज का है वही आपका खा जाता है। 1990 में वीपी सिंह की सरकार किसके बल पर चल रही थी..भारतीय जनता पार्टी के बल पर. जिस कांग्रेस के साथ लालू यादव थे उस कांग्रेस ने मंडल कमीशन को रद्दी की टोकरी में फेंक दिया था लेकिन बीजेपी ने उसे लागू किया। धर्म को बचाने का काम भी आप ही करेंगे, धर्म तभी बचेगा जब जमात बचेगा, जमात तभी बचेगा जब जात बचेगा, जात, जमात और धर्म इन तीनों की रक्षा कौन करेगा?

तेजस्वी यादव क्यों नहीं गए कुंभ?

रविशंकर प्रसाद ने कहा- महाकुंभ में कितने लोगों ने स्नान किया किसी की जात पूछी गई क्या? जमात देखा गया? हम सारे लोग कुम्भ गए लेकिन तेजस्वी यादव क्यों नहीं गए?तेजस्वी के आरक्षण को लेकर आज दिए धरना पर रविशंकर प्रसाद ने कहा-‘मुलायम सिंह हटे तो अखिलेश यादव आ गए, मुलायम सिंह परिवार के पांच पांच एमपी लोकसभा में हैं। ये लोग आरक्षण की बात करते हैं। पिछड़ों की बात करते हैं। लेकिन सारा आरक्षण इनका परिवार के लिए है। मुलायम सिंह जाएंगे तो अखिलेश बाबू बनेंगे, लालू जी हटेंगे चारा घोटाला में तो बेटा बनेगा। पिछडों अति पिछडो का सम्मान कोई पार्टी करती है तो वह भारतीय जनता पार्टी है।

डिप्टी सीएम विजय सिन्हा ने कहा-‘राजद ने लोगों को लड़ाने, सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने का काम किया। अगड़ा हो या पिछड़ा या फिर दलित हो, सबको आगे बढ़ाने की जिम्मेदारी है। देश प्रधानमंत्री मोदी जी का महामंत्र ग्रहण कर चुका है, सबका साथ सबका विकास का संकल्प ले चुका है। 





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version