Dhanashree Verma
Image Source : INSTAGRAM
चर्चा में धनाश्री वर्मा का पोस्ट

धनाश्री वर्मा एक बार फिर सोशल मीडिया पर अपनी एक एक क्रिप्टिक पोस्ट के कारण चर्चा में हैं, जिससे भारतीय क्रिकेटर युजवेंद्र चहल के साथ उनके तलाक की चर्चाएं एक बार फिर से तेज हो गई हैं। हाल ही में चहल को दुबई में इंडिया वर्सेस न्यूजीलैंड चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में आरजे महवश के साथ देखा गया। चहल को महवश के साथ देखने के बाद सोशल मीडिया पर दोनों के डेटिंग की अफवाहें उड़ने लगीं। वायरल तस्वीरें और वीडियो में दोनों हंसते हुए साथ में भारत की जीत का जश्न मनाते हुए दिखाई दिए। महवश ने भी चहल के साथ कई तस्वीरें शेयर कीं और साथ में इंडिया की जीत का जश्न मनाया। अब चहल और महवश की तस्वीरों के बाद धनाश्री का पोस्ट तेजी से वायरल हो रहा है।

धनाश्री वर्मा का पोस्ट

धनाश्री ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया है, जिसमें उन्होंने किसी का नाम तो नहीं लिया, लेकिन महिलाओं को लेकर एक ऐसी बात कही जिसे युजवेंद्र चहल और आरजे महवश के साथ जोड़कर देखा जा रहा है। धनाश्री ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर किए पोस्ट में लिखा- ‘महिलाओं को दोषी ठहराना हमेशा से ही फैशन में रहा है।’ धनाश्री के इस पोस्ट ने तुरंत ही सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी।

दुबई स्टेडियम में साथ दिखे महवश और युजवेंद्र

कई लोगों ने इसे चहल और महवश के बारे में बढ़ती चर्चा से जोड़कर देखा। क्रिकेटर और रेडियो जॉकी की वायरल तस्वीरों के ठीक बाद उनके बयान के आने से अटकलों को और हवा मिल गई है। चहल की पर्सनल लाइफ पिछले कुछ महीनों से लगातार चर्चा में हैं। वहीं जब हाल ही में क्रिकेटर को दुबई स्टेडियम में महविश के साथ देखा गया तो दोनों के डेटिंग की चर्चाएं और भी तेज हो गईं। खासतौर पर चहल और धनाश्री के तलाक की चर्चाओं के बाद।

Image Source : INSTAGRAM

धनाश्री वर्मा का पोस्ट

महवश का पोस्ट

टीम इंडिया की जीत के बाद महविश ने मैच से कई तस्वीरें शेयर कीं, जिनमें वह चहल के साथ जश्न मनाती नजर आईं। इन तस्वीरों ने अटकलों को और हवा दे दी। इसमें एक वीडियो भी शामिल था जिसमें वह और चहल एक हल्के-फुल्के पल को शेयर करते हुए दिखाई दे रहे थे। अपनी पोस्ट को कैप्शन देते हुए उन्होंने लिखा- “कहा था ना जीता के आऊंगी। मैं टीम इंडिया के लिए गुड लक हूं!।” यह पहली बार नहीं है जब चहल और महवश का नाम साथ में जोड़ा गया है। जनवरी में, उनके क्रिसमस सेलिब्रेशन की एक तस्वीर ऑनलाइन सामने आई, जिसके बाद से डेटिंग की अफवाहें उड़ने लगी थीं।

Latest Bollywood News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version