
ट्रेन की 2AC कोच में चूहा
देश में ट्रैवल करने के कई माध्यम हैं। कार, बस, फ्लाइट, बोट समेत कई तरह से लोग अपने गंतव्य पर पहुंच सकते हैं लेकिन आज भी हमारे देश में कई लोग ऐसे हैं जो ट्रेन के सफर को प्राथमिकता देते हैं। आपने भी ट्रेन से कई बार सफर किया होगा। अब सोचिए आप ट्रेन से सफर कर रहे हैं और आप जिस सीट पर बैठे हैं, उसी सीट पर एक कोने में आपको चूहा नजर आए, तो क्या आप चैन से पूरा सफर कर पाएंगे। आपको रास्ते भर चूहे का ही डर सताता रहेगा। एक शख्स के साथ ऐसा ही हुआ जिसके बाद उसने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है।
वायरल वीडियो में क्या दिखा?
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर प्रशांत कुमार नाम के शख्स ने कई वीडियो को पोस्ट किया है। एक वीडियो में नजर आता है कि सीट पर तैलिए के बीच में एक चूहा है। वहीं दूसरे वीडियो में नजर आता है कि सीट के नीचे चूहा घूम रहा है। अगले वीडियो में फिर से सीट पर चूहा नजर आता है। किसी वीडियो में चूहा गेट के पास तो किसी वीडियो में कहीं और देखने को मिलता है। शख्स ने चूहे से परेशान होकर इसका वीडियो बनाया और पोस्ट कर दिया। शख्स ने यह भी बताया कि यह 2AC का हाल है।
यहां देखें वायरल वीडियो
आपने अभी जो वीडियो देखा उसे एक्स प्लेटफॉर्म पर @pkg196 नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है। वीडियो को पोस्ट करते हुए शख्स ने ट्रेन का नंबर (13288) भी लिखा है जो साउथ बिहार एक्सप्रेस का नंबर है। शख्स ने वीडियो को पोस्ट करते हुए रेलवे के सभी संबंधित विभाग को और रेल मंत्री को भी टैग किया मगर कोई जवाब नहीं मिला।
ये भी पढ़ें-
अरे पुजारी जी के साथ ये क्या हो गया, एक बार आप भी देखिए वायरल Video
जंगल में अपने शावकों के साथ मस्ती करती नजर आई बाघिन, इसका एक Video भी आया सामने