सांकेतिक फोटो।
Image Source : ANI/PTI
सांकेतिक फोटो।

मध्य प्रदेश के बुरहानपुर जिले में एक सोशल मीडिया पोस्ट को लेकर हंगामा मच गया है। इंस्टाग्राम पर डाले गए एक पोस्ट पर बीती रात मुस्लिम समुदाय के लोग भड़क गए जिसके बाद हंगामा मच गया। समुदाय के लोग पोस्ट लिखने वाले की गिरफ्तारी की मांग करते हुए सड़कों पर उतर आए। लोगों ने थाने का घेराव भी किया। पुलिस ने इस मामले पर तत्काल एक्शन लेते हुए आरोपी को हिरासत में लिया है और उसके खिलाफ मामला भी दर्ज कर लिया है।

पुलिस ने की शांति की अपील

बुरहानपुर में सोशल मीडिया पोस्ट को लेकर मचे हंगामे के बीच लोगों को आक्रोशित देख बाजार भी बंद कर दिया गया। पुलिस ने मामले में काफी सूझबूझ दिखाते हुए हालात को संभाल लिया और लोगों को शांत कराया। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेते हुए उसके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है।

पुलिस ने क्या बताया?

इस मामले पर बुरहानपुर के एसपी देवेंद्र पाटीदार ने बताया- “पुलिस ने धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाली सामग्री वाली वायरल पोस्ट के संबंध में थाने में FIR दर्ज की है। FIR दर्ज होने से पहले से पहले बड़ी संख्या में लोग आंदोलन कर रहे थे। इन सभी को तितर-बितर कर दिया गया है। अगर कोई भी सोशल मीडिया पर ऐसी सामग्री पोस्ट करता है या कानून को अपने हाथ में लेता है, तो उसके खिलाफ धारा 188 और 163 के तहत प्रतिबंधात्मक आदेश जारी किया गया है, जिसके अनुसार उसके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। आरोपी फिलहाल जांच के लिए हिरासत में है।” 





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version