
Breaking News
विवादित झंडे को लेकर हिमाचल और पंजाब के बीच दंगल बढ़ता जा रहा है। पंजाब में अब हिमाचल प्रदेश की बसों पर हमले शुरू हो गए हैं। बड़ी खबर है कि मोहाली के खरड़ में हिमाचल रोडवेज की बस पर अटैक हुआ है। हिमाचल रोडवेज की ये बस चंडीगढ़ से हिमाचल के हमीरपुर जा रही थी। इस बीच, खरड़ फ्लाईओवर पर दो अज्ञात लोगों ने बस को रोककर उस पर डंडे से अटैक कर दिया। हमले में हिमाचल रोडवेज की बस के आगे के विंडशील्ड और कुछ खिड़कियों के शीशे टूट गए हैं। ड्राइवर और कंडक्टर ने बताया है कि हमलावर चेहरे को ढककर आए थे। वो कार से आए थे,नंबर प्लेट को छुपाने के लिए उसके ऊपर स्टीकर चिपका दिया गया था। खबर अपडेट हो रही है…