Sonakshi Sinha, Zaheer Iqbal
Image Source : INSTAGRAM
सोनाक्षी-जहीर की पहली ईद

पिछले साल शादी के बंधन में बंधे सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल अपनी खूबसूरत बॉन्ड की वजह से सोशल मीडिया पर चर्चा में रहते हैं। दोनों के अलग धर्म का होने की वजह से यह शादी सुर्खियों में थी। उनकी रोमांटिक तस्वीरें और फनी वीडियो लोगों को बहुत पसंद आती है। शादी के बाद अब बी-टाउन के सबसे मशहूर कपल में से एक सोनाक्षी-जहीर ने पति-पत्नी के रूप में अपनी पहली ईद बहुत ही खास अंदाज में मनाई। साथ ही एक्ट्रेस ने अपने फैंस को इस खास दिन की शुभकामनाएं देते हुए दो तस्वीरें इंस्टा पर शेयर की हैं।

सोनाक्षी-जहीर की पहली ईद का जश्न

बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर जो तस्वीरें शेयर की हैं। उसमें वह बहुत देसी स्टाइल में नजर आ रही हैं। अपनी पहली तस्वीर में उन्होंने अपने फैंस को गुड़ी पड़वा, बैसाखी, उगादी, चेटी चंड के साथ-साथ नवरात्रि और ईद की शुभकामनाएं दी। वहीं शेयर की गई दूसरी तस्वीर में वह अपने दोस्त के साथ नजर आईं। उनकी ईद 2025 की तस्वीरें छाई हुई हैं। सोशल मीडिया पर सोनाक्षी और जहीर का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें दोनों साथ में पोज देते दिखाई दे रहे हैं। इंस्टाग्राम पर वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि सोनाक्षी ऑल ब्लैक और जहीर व्हाइट-ब्लैक आउटफिट में नजर आ रहे हैं। एक्ट्रेस ने अपने ईद लुक को नेकपीस से कंप्लीट किया। 

Image Source : INSTAGRAM

शादी के बाद सोनाक्षी की पहली ईद

सोनाक्षी सिन्हा की आने वाली फिल्म

एक्ट्रेस की प्रोफेशनल लाइफ के बारे में बात करें तो वह जल्द ही साउथ फिल्म इंडस्ट्री में एंट्री करने वाली हैं। सोनाक्षी फिल्म ‘जटाधारा’ से तेलुगु सिनेमा में डेब्यू करने जा रही हैं। 8 मार्च को उन्होंने फिल्म से अपना पहला लुक शेयर किया था, जिसमें उनका एक अलग ही अवतार देखने को मिला था। वेंकट कल्याण द्वारा निर्देशित इस फिल्म में सोनाक्षी सिन्हा के साथ सुधीर बाबू भी हैं।

Latest Bollywood News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version