kannauj
Image Source : INDIA TV
पीड़ित पति, जिसे धमकी मिली

कन्नौज: यूपी के कन्नौज से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां एक विवाहित महिला ने अपने पति को धमकी दी है कि उसके 24 टुकड़े कर दिए जाएंगे। महिला अपने बच्चों को लेकर प्रेमी के पास चली गई थी। जब पति ने उसे वापस आने के लिए फोन किया तो महिला ने ये धमकी दी। इस मामले में पति का बयान भी सामने आया है।

क्या है पूरा मामला?

कन्नौज में 4 बच्चों की मां को इश्क का खुमार चढ़ गया है। वह अपने बच्चों को लेकर प्रेमी को पास चली गई। जब पति ने पत्नी को वापस आने के लिये कॉल किया तो मेरठ कांड की याद दिलाते हुए पत्नी ने उसे धमकी दी कि सौरभ के तो 15 टुकड़े हुए थे, तुम्हारे 24 टुकड़े करवा दूंगी। पत्नी की धमकी से सहमे पति ने थाने पहुंचकर पत्नी और उसके प्रेमी के खिलाफ कार्रवाई के लिए तहरीर दी है।

मामला कन्नौज के छिबरामऊ कोतवाली क्षेत्र के एक गांव का है। यहां चार बच्चों की मां मोबाइल पर रील बनाती थी। इसी बीच उसका सोशल मीडिया के जरिये ही बदायूं के एक युवक से परिचय हो गया। बात ज्यादा बढ़ी तो दोनों में प्रेम प्रसंग शुरू हो गया। 16 मार्च को वह होने वाले प्रेमी के पास बच्चों को लेकर बदायूं भाग गई। 

कुछ दिन बाद बड़ी बेटी ने पिता को कॉल करके आने के लिये कहा। जब वह बेटी को लेने पहुंचा तो पत्नी से भी वापस चलने को कहा, लेकिन वह नहीं गई। किसी तरह बेटी को लेकर घर आये पति का आरोप है कि दूसरे दिन पत्नी ने फोन पर धमकी दी कि मेरठ कांड में तो सौरभ के टुकड़े कर पत्नी ने ड्रम में भरा था। सौरभ के तो 15 टुकड़े हुए थे, तेरे तो 24 होंगे।

पत्नी से सहमे पति ने तहरीर देकर सुरक्षा और कार्रवाई की गुहार लगाई है। पुलिस ने मामले में तहरीर लेकर जांच शुरू कर दी है। (इनपुट: सुरजीत कुशवाहा)





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version