Tejashwi Yadav big statement on Waqf Amendment Bill said If government is formed then we will throw
Image Source : FACEBOOK
वक्फ संशोधन विधेयक पर तेजस्वी यादव का बड़ा बयान

राजद नेता तेजस्वी यादव ने आज पटना में प्रेस कॉन्फ्रेंस किया। इस दौरान तेजस्वी यादव ने वक्फ संशोधन विधेयक को लेकर बयान दिया और अलग-अलग दलों के नेताओं के बयान पर प्रतिक्रिया भी दी। इस दौरान तेजस्वी यादव ने कहा, ‘जिस प्रकार से आरक्षण की लड़ाई पिछड़ों, दलितों का हम लोगों ने बढ़ाया था, बीजेपी ने आकर उसे रुकवाने का काम साजिश के तहत किया। हम लोग आरक्षण की लड़ाई के लिए कोर्ट में गए, सदन में और सड़क पर भी हमने इसके खिलाफ प्रदर्शन किया। इसी प्रकार मुसलमान भाइयों के वक्फ बिल को लेकर हम लोग सुप्रीम कोर्ट गए हैं। जब हमारी सरकार बनेगी तो इस बिल को कूड़ेदान में फेंका जाएगा।’

तेजस्वी यादव बोले- चुनाव में उनको झेलना होगा

तेजस्वी यादव ने कहा, ‘मैं हिंदू भाइयों से कहना चाहता हूं कि ये (केंद्र सरकार) नहीं चाहते हैं कि दलित, पिछड़ा, अति पिछड़ा मुख्य धारा में आएं। ये इनकों रोकने के साजिश है। आपने देखा कि 65 फीसदी आरक्षण को इन्हीं लोगों ने रोकने का काम किया। हमारा मानना है कि मुसलमानों के बाद ये ईसाई, सिख सब पर हमला बोलेंगे। खासतौर पर हिंदू जिनकी आबादी 80 फीसदी है, उसपर ये लोग निशाना तानने का काम करेंगे। पार्लियामेंट में जिन लोगों ने इसका समर्थन किया है, आने वाले चुनाव में उन लोगों को झेलना पड़ेगा।’

तेजस्वी ने नीतीश कुमार पर साधा निशाना

तेजस्वी यादव ने कहा कि हमने देखा मुंगेर में डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी को अधिकारी मटन परोस रहे थे। नीतीश कुमार की फोटो हटाकर मोदी जी की सिर्फ तस्वीर लगाई जा रही है। चुनाव तक ये लोग नीतीश जी को जैसे-तैसे साथ रखेंगे और उसके बाद क्या परिणाम होना है, यह सब लोग जानते हैं। कौन ऐसा नेता है देश का, जिसने वक्फ बिल पर नहीं बोला। लेकिन हमारे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एक शब्द वक्फ बोर्ड पर नहीं बोला। वक्फ बोर्ड की लड़ाई संसद के बाद सुप्रीम कोर्ट और सड़क पर होगी। हम लोगों ने कोर्ट में याचिका दायर कर दी है। 

चिराग पासवान के बयान पर तेजस्वी बोले- वो पीठ में छुरी मारते हैं

वहीं चिराग पासवान के बयान पर उन्होंने कहा कि कि वो वह पीछे से छुरी मारते हैं। मुंह में मीठा-मीठा और पीछे से ये सब। उनके पिता रामविलास जी ने गोधरा कांड के बाद इस्तीफा दिया था। क्योंकि या तो उस समय पिता गलत थे, या तो ये गलत हैं। क्या जदयू से इस्तीफा देने वाले अल्पसंख्यक नेताओं का राजग स्वागत करेगी? इसके जवाब में तेजस्वी यादव ने कहा कि कौन इस्तीफा दे रहा है। सब स्वतंत्र हैं। अगर आने की अच्छा है तो पार्टी विचार करेगी। राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने वक्फ संशोधन विधेयक का समर्थन किया है। इसे लेकर उन्होंने कहा कि उनकी अपनी राय हो सकती है। हम अपनी राय रखने आए हैं। 





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version