
एमएस धोनी
धोनी के संन्यास पर रिकी पोंटिंग ने दिया बड़ा बयान
पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ने एम एस धोनी को लेकर अपनी राय रखी है। उन्होंने कह कि देखिए आप CSK की किसी भी बात पर बहस नहीं करेंगे, वह IPL इतिहास की सबसे सफल टीमों में से एक हैं। धोनी की बैटिंग ऑर्डर को लेकर काफी बातें हो रही है। मुझे लगता है कि पिछले कुछ सालों में उनकी भूमिका थोड़ी कम हो गई है, वे सिर्फ आखिरी 10-12 गेंदों के लिए आते हैं और बड़ा इम्पैक्ट डालने की कोशिश करते हैं, लेकिन धोनी अभी भी IPL में खतरनाक हैं।
इसके अलावा पोंटिंग से धोनी के संन्यास को लेकर भी सवाल किया गया। इसके जवाब में उन्होंने कहा कि यह इस बात पर निर्भर करता है कि यह उनके लिए और टीम के लिए 2025 का सीजन कैसा जाता है। अगर वह बल्ले से असली प्रभाव डाल पाते हैं, तो मुझे लगता है कि वे खेलते रहेंगे। अगर उनकी बल्लेबाजी अच्छी नहीं रहती है, तो वे इसके बारे में सोचना शुरू कर सकते हैं। वे लंबे समय से एक शानदार खिलाड़ी रहे हैं और वो हमेशा ही आईपीएल में प्रभाव डालते आ रहे हैं।
पोंटिंग ने की धोनी के विकेटकीपिंग की तारीफ
वहीं, पोंटिंग ने माना है कि धोनी भले ही नीचे बल्लेबाजी करने आ रहे हैं लेकिन उनकी विकेटकीपिंग अभी भी बेस्ट है। पोंटिंग ने धोनी की विकेटकीपिंग को लेकर अपनी रखते हुए कहा कि उनकी कीपिंग में कोई कमी नहीं आई है, यह एक बात है जो मैं जानता हूं। धोनी स्टंपिंग के मौके को नहीं चूक रहे हैं, वह अभी भी पहले की तरह ही अच्छे हैं वह एक बेहतरीन विकेटकीपर हैं।
यह भी पढ़ें
SRH vs GT: वॉशिंगटन सुंदर को नंबर 4 पर भेजने का फैसला आखिर किसका था? मैच के बाद हुआ खुलासा
आखिर कब MI के लिए खेलते हुए दिखेंगे जसप्रीत बुमराह? हेड कोच महेला जयवर्धने ने दिया बड़ा अपडेट