• 10:36 PM (IST)
    Posted by Intern Khabar

    11वें ओवर में आए 11 रन

    11 ओवर्स का खेल खत्म होने तक हैदराबाद की टीम ने बिना कोई विकेट गंवाए 154 रन बना लिए हैं। क्रीज पर अभिषेक शर्मा 88 रन और ट्रेविस हेड 59 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं। दोनों प्लेयर्स के बीच 150 रनों की साझेदारी पूरी हो चुकी है।







  • 10:33 PM (IST)
    Posted by Intern Khabar

    ट्रेविस हेड ने जड़ा अर्धशतक

    हैदराबाद की टीम के तरफ से लक्ष्य का पीछा करते हुए ट्रेविस हेड ने 31 गेंदों में अर्धशतक जड़ दिया है।







  • 10:27 PM (IST)
    Posted by Intern Khabar

    ग्लेन मैक्सवेल के ओवर में आए 14 रन

    लक्ष्य का पीछा करते हुए हैदराबाद की टीम ने बिना कोई विकेट गंवाए 123 रन बना लिए हैं। हैदराबाद की टीम को जीत के लिए  66 गेंदों में 123 रन और बनाने हैं।







  • 10:16 PM (IST)
    Posted by Intern Khabar

    ग्लेन मैक्सवेल के ओवर में आए 10 रन

    7 ओवर्स का खेल खत्म होने के बाद हैदराबाद की टीम ने 93 रन बना लिए हैं। क्रीज पर अभिषेक शर्मा 56 रन और ट्रेविस हेड 30 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं।







  • 10:12 PM (IST)
    Posted by Intern Khabar

    अभिषेक शर्मा ने जड़ा अर्धशतक

    हैदराबाद की टीम के तरफ से लक्ष्य का पीछा करते हुए अभिषेक शर्मा ने 19 गेंदों में शानदार अर्धशतक जड़ दिया है।







  • 10:11 PM (IST)
    Posted by Intern Khabar

    पावरप्ले के बाद हैदराबाद का स्कोर

    6 ओवर्स का खेल खत्म होने तक हैदराबाद की टीम ने बिना कोई विकेट गंवाए 83 रन बना लिए हैं। क्रीज पर अभिषेक शर्मा और ट्रेविस हेड दोनों ही प्लेयर्स अच्छी बल्लेबाजी कर रहे हैं। 







  • 9:59 PM (IST)
    Posted by Intern Khabar

    यश ठाकुर के ओवर में आए 20 रन

    4 ओवर्स के बाद हैदराबाद की टीम ने 60 रन बना लिए हैं। क्रीज पर अभिषेक शर्मा और ट्रेविस हेड दोनों ही प्लेयर्स के बीच 50 रनों की साझेदारी पूरी हो चुकी है।







  • 9:49 PM (IST)
    Posted by Intern Khabar

    अर्शदीप सिंह के ओवर में आए 12 रन

    3 ओवर्स का खेल खत्म होने तक हैदराबाद की टीम ने 40 रन बनाए हैं। क्रीज पर अभिषेक शर्मा 18 रन और ट्रेविस हेड 22 रन बनाकर मौजूद हैं।







  • 9:44 PM (IST)
    Posted by Intern Khabar

    दो ओवर के बाद हैदराबाद का स्कोर

    2 ओवर के बाद हैदराबाद की टीम ने 28 रन बना लिए हैं। क्रीज पर अभिषेक शर्मा 18 रन और ट्रेविस हेड 10 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं।







  • 9:42 PM (IST)
    Posted by Intern Khabar

    पहले ओवर में आए 9 रन

    एक ओवर का खेल खत्म होने के बाद हैदराबाद की टीम ने 9 रन बनाए हैं। क्रीज पर अभिषेक शर्मा और ट्रेविस हेड मौजूद हैं।







  • 9:40 PM (IST)
    Posted by Intern Khabar

    हैदराबाद की पारी हुई शुरू

    हैदराबाद की टीम के तरफ से ओपन करने अभिषेक शर्मा और ट्रेविस हेड आए हैं।

     







  • 9:21 PM (IST)
    Posted by Intern Khabar

    पंजाब ने हैदराबाद को 246 रनों का टारगेट दिया

    पंजाब किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेले जा रहे मुकाबले में पंजाब की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर्स में 6 विकेट के नुकसान पर 245 रन बनाए हैं और पंजाब की टीम को 246 रनों का लक्ष्य दिया है। पंजाब की टीम के तरफ से सबसे अधिक कप्तान  श्रेयस अय्यर 82 रन, प्रभसिमरन सिंह 42 रन और प्रियांश आर्य 36 रन बनाए हैं। वहीं हैदराबाद की टीम के तरफ से सबसे अधिक हर्शल पटेल 4 विकेट और ईशान मलिंगा को 2 विकेट मिले हैं।







  • 9:15 PM (IST)
    Posted by Intern Khabar

    19वें ओवर में आए 8 रन

    19 ओवर्स का खेल खत्म होने तक पंजाब की टीम ने 6 विकेट के नुकसान पर 218 रन बनाए हैं। क्रीज पर मार्को येनसन और मार्कस स्टोइनिस बल्लेबाजी कर रहे हैं।







  • 9:08 PM (IST)
    Posted by Intern Khabar

    पंजाब की टीम को लगा छठा झटका

    कप्तान श्रेयस अय्यर के रूप में पंजाब की टीम को लगा छठा झटका है। वह 36 गेंदों में 82 रन बनाकर हर्शल पटेल का शिकार बने हैं।







  • 9:05 PM (IST)
    Posted by Intern Khabar

    पंजाब की टीम को लगा 5वां झटका

     ग्लेन मैक्सवेल के रूप में पंजाब की टीम को लगा 5वां झटका है। उन्हें 3 रन के स्कोर पर हर्शल पटेल ने पवेलियन भेजा है।







  • 8:58 PM (IST)
    Posted by Intern Khabar

    16 ओवर्स के बाद पंजाब का स्कोर

    16 ओवर्स का खेल खत्म होने तक पंजाब की टीम ने 4 विकेट खोकर 187 रन बना लिए हैं। क्रीज पर कप्तान श्रेयस अय्यर 65 रन और ग्लेन मैक्सवेल 2 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं।







  • 8:52 PM (IST)
    Posted by Intern Khabar

    15वें ओवर में आए 9 रन

    15 ओवर्स का खेल खत्म होने तक पंजाब की टीम ने 4 विकेट के नुकसान पर 177 रन बना लिए हैं। क्रीज पर कप्तान श्रेयस अय्यर और ग्लेन मैक्सवेल अभी मौजूद हैं।







  • 8:48 PM (IST)
    Posted by Intern Khabar

    हर्शल पटेल को मिली दूसरी सफलता

     शशांक सिंह के रूप में पंजाब की टीम को लगा चौथा झटका है। उन्हें 2 रन के स्कोर पर हर्शल पटेल ने पवेलियन भेजा है।







  • 8:45 PM (IST)
    Posted by Intern Khabar

    14वें ओवर में आए एक विकेट और 8 रन

    14 ओवर्स का खेल खत्म होने तक पंजाब की टीम ने 3 विकेट खोकर 168 रन बना लिए हैं। क्रीज पर श्रेयस अय्यर और शशांक सिंह बल्लेबाजी कर रहे हैं।







  • 8:41 PM (IST)
    Posted by Intern Khabar

    पंजाब की टीम को लगा तीसरा झटका

    नेहाल वढेरा के रूप में पंजाब की टीम को लगा तीसरा झटका है। उन्हें 27 रन के स्कोर पर ईशान मलिंगा ने पवेलियन भेजा है।







  • 8:35 PM (IST)
    Posted by Intern Khabar

    श्रेयस अय्यर ने जड़ा अर्धशतक

    पंजाब की टीम के तरफ से पहले बल्लेबाजी करते हुए कप्तान श्रेयस अय्यर ने 22 गेंदों में शानदार अर्धशतक जड़ दिया है।







  • 8:32 PM (IST)
    Posted by Intern Khabar

    जीशान अंसारी के ओवर में आए 20 रन

    12 ओवर्स का खेल खत्म होने तक पंजाब की टीम ने 2 विकेट गंवाकर 149 रन बना लिए हैं। क्रीज पर श्रेयस अय्यर 48 रन और नेहाल वढेरा 17 रन बनाकर अच्छी बल्लेबाजी कर रहे हैं।







  • 8:23 PM (IST)
    Posted by Intern Khabar

    10वें ओवर में आए 4 रन

    10 ओवर्स का खेल खत्म होने तक पंजाब की टीम ने 2 विकेट खोकर 120 रन बनाए हैं। क्रीज पर श्रेयस अय्यर 24 रन और नेहाल वढेरा 13 रन बनाकर अच्छी बल्लेबाजी कर रहे हैं।







  • 8:15 PM (IST)
    Posted by Intern Khabar

    8वें ओवर में आए 7 रन

    8 ओवर्स का खेल खत्म होने तक पंजाब की टीम ने 2 विकेट के नुकसान पर 99 रन बनाए हैं। क्रीज पर श्रेयस अय्यर 14 रन और नेहाल वढेरा 4 रन बनाकर मौजूद हैं।







  • 8:10 PM (IST)
    Posted by Intern Khabar

    ईशान मलिंगा को मिली सफलता

    प्रभसिमरन सिंह के रूप में पंजाब की टीम को लगा दूसरा झटका। उन्हें 42 रन के स्कोर पर ईशान मलिंगा ने पवेलियन भेजा है।







  • 8:03 PM (IST)
    Posted by Intern Khabar

    पावरप्ले के बाद पंजाब का स्कोर

    6 ओवर्स का खेल खत्म होने तक पंजाब की टीम ने एक विकेट के नुकसान पर 89 रन बनाए हैं। क्रीज पर श्रेयस अय्यर 9 रन और प्रभसिमरन सिंह 41 रन अच्छी बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं।  







  • 7:59 PM (IST)
    Posted by Intern Khabar

    5वें ओवर में आए 8 रन

    5 ओवर्स का खेल खत्म होने तक पंजाब की टीम ने एक विकेट के नुकसान पर 74 रन बनाए हैं। क्रीज पर श्रेयस अय्यर 2 रन और प्रभसिमरन सिंह 33 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं।







  • 7:53 PM (IST)
    Posted by Intern Khabar

    प्रियांश आर्य हुए आउट

    प्रियांश आर्य के रूप में पंजाब किंग्स को लगा पहला झटका। उन्हें 36 रन के स्कोर पर हर्शल पटेल ने पवेलियन भेजा है।







  • 7:46 PM (IST)
    Posted by Intern Khabar

    तीसरे ओवर में आए 23 रन

    तीन ओवर्स का खेल खत्म होने तक पंजाब की टीम ने 53 रन बनाए हैं। क्रीज पर प्रियांश आर्य 29 रन और प्रभसिमरन सिंह 23 रन बनाकर अच्छी बल्लेबाजी कर रहे हैं। दोनों ही प्लेयर्स के बीच 50 रनों की साझेदारी पूरी हो चुकी है।







  • 7:40 PM (IST)
    Posted by Intern Khabar

    दूसरे ओवर में आए 16 रन

    2 ओवर का खेल खत्म होने तक पंजाब की टीम ने 30 रन बना लिए हैं। क्रीज पर  प्रियांश आर्य रन और प्रभसिमरन सिंह रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं।







  • 7:34 PM (IST)
    Posted by Intern Khabar

    एक ओवर के बाद पंजाब का स्कोर

    एक ओवर का खेल खत्म होने के बाद पंजाब की टीम ने 14 रन बनाए हैं। क्रीज पर प्रियांश आर्य और प्रभसिमरन सिंह मौजूद हैं।







  • 7:31 PM (IST)
    Posted by Intern Khabar

    पंजाब की पारी हुई शुरू

    पंजाब किंग्स के तरफ से ओपनिंग करने प्रियांश आर्य और प्रभसिमरन सिंह आए हैं। वहीं हैदराबाद के तरफ से गेंदबाजी करने मोहम्मद शमी आए हैं।







  • 7:14 PM (IST)
    Posted by Vanson Soral

    इम्पैक्ट सब्स्टीट्यूट

    पंजाब किंग्स के इम्पैक्ट सब्स्टीट्यूट: सूर्यांश शेडगे, यश ठाकुर, प्रवीण दुबे, विशाल विजयकुमार, हरप्रीत बराड़।

    सनराइजर्स हैदराबाद के इम्पैक्ट सब्स्टीट्यूट: अभिनव मनोहर, सचिन बेबी, राहुल चाहर, वियान मुल्डर, जयदेव उनादकट।







  • 7:09 PM (IST)
    Posted by Vanson Soral

    पंजाब किंग्स की प्लेइंग इलेवन

    प्रियांश आर्य, प्रभसिमरन सिंह (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर (कप्तान), मार्कस स्टोइनिस, नेहल वढेरा, ग्लेन मैक्सवेल, शशांक सिंह, मार्को येनसन, अर्शदीप सिंह, लॉकी फर्ग्यूसन, युजवेंद्र चहल।







  • 7:08 PM (IST)
    Posted by Vanson Soral

    सनराइजर्स हैदराबाद की प्लेइंग इलेवन

    अभिषेक शर्मा, ट्रेविस हेड, इशान किशन, नितीश कुमार रेड्डी, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), अनिकेत वर्मा, पैट कमिंस (कप्तान), हर्षल पटेल, जीशान अंसारी, मोहम्मद शमी, ईशान मलिंगा।







  • 7:07 PM (IST)
    Posted by Vanson Soral

    SRH ने किया एक बदलाव

    सनराइजर्स हैदराबाद की टीम में एक बदलाव है। कामिंडू मेंडिस की जगह ईशान मलिंगा को टीम में शामिल किया गया है।







  • 7:04 PM (IST)
    Posted by Vanson Soral

    पंजाब ने जीता टॉस

    पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। पंजाब किंग्स की टीम में कोई बदलाव नहीं है। 







  • 6:56 PM (IST)
    Posted by Vanson Soral

    थोड़ी देर में टॉस

    टॉस के लिए थोड़ी देर में पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर और हैदराबाद के कप्तान पैट कमिंस मैदान में होंगे। 







  • 6:51 PM (IST)
    Posted by Vanson Soral

    हेड टू हेड

    सनराइजर्स हैदराबाद और पंजाब किंग्स के बीच अब तक कुल 23 मुकाबले खेले गए हैं। सनराइजर्स ने 16 जबकि पंजाब किंग्स ने 7 मैच जीते हैं।







  • 6:26 PM (IST)
    Posted by Vanson Soral

    पंजाब किंग्स की टीम

    श्रेयस अय्यर (कप्तान), युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, मार्कस स्टोइनिस, नेहल वढेरा, ग्लेन मैक्सवेल, विशाक विजयकुमार, यश ठाकुर, हरप्रीत बराड़, विष्णु विनोद, मार्को यानसन, लॉकी फर्ग्यूसन, जोश इंगलिस, जेवियर बार्टलेट, कुलदीप सेन, पायला अविनाश, सूर्यांश शेडगे, मुशीर खान, हरनूर पन्नू, आरोन हार्डी, प्रियांश आर्य, अजमतुल्लाह। 







  • 5:55 PM (IST)
    Posted by Vanson Soral

    सनराइजर्स हैदराबाद की टीम

    पैट कमिंस (कप्तान), ईशान किशन (विकेटकीपर), अथर्व तायदे, अभिनव मनोहर, अनिकेत वर्मा, सचिन बेबी, हेनरिक क्लासेन, ट्रैविस हेड, हर्षल पटेल, कामिंडु मेंडिस, वियान मुल्डर, अभिषेक शर्मा, नीतीश कुमार रेड्डी, मोहम्मद शमी, राहुल चाहर, एडम ज़म्पा, सिमरजीत सिंह, जीशान अंसारी, जयदेव उनादकट और ईशान मलिंगा। 










  • Source link

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    Exit mobile version