
बीएसएनएल रिचार्ज प्लान
BSNL ने निजी टेलीकॉम कंपनियों की टेंशन बढ़ाने के लिए एक और सस्ता रिचार्ज प्लान लॉन्च कर दिया है। बीएसएनएल का यह रिचार्ज प्लान 200 रुपये से भी कम कीमत में आता है, जिसमें अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ फ्री डेटा और SMS का लाभ मिलेगा। यही नहीं, भारत संचार निगम लिमिटेड ने अपने नेटवर्क को बेहतर बनाने के लिए के लिए 1 लाख नए 4G मोबाइल टावर लगाने का फैसला किया है। इसमें से 80 हजार से ज्यादा मोबाइल टावर लगाए जा चुके हैं।
BSNL का नया प्लान
BSNL ने अपने आधिकारिक X हैंडल से इस सस्ते रिचार्ज प्लान की घोषणा की है। भारत संचार निगम लिमिटेड का यह रिचार्ज प्लान 187 रुपये की कीमत में आता है। इस प्लान में मिलने वाले बेनिफिट्स की बात करें तो यूजर्स को इसमें पूरे भारत में अनलिमिटेड कॉलिंग का लाभ मिलेगा। इसके अलावा यूजर्स को इसमें फ्री नेशनल रोमिंग का भी फायदा दिया जाएगा। इस प्लान में यूजर्स को डेली 1.5GB डेटा और 100 फ्री SMS का लाभ मिलेगा।
भारत संचार निगम लिमिटेड का यह प्रीपेड प्लान 28 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है। बीएसएनएल ने अपने इस रिचार्ज प्लान में यूजर्स को BiTV का फ्री एक्सेस देता है। इसमें यूजर्स को 400 से ज्यादा फ्री लाइव टीवी चैनल और OTT ऐप्स का सब्सक्रिप्शन मिलेगा। भारत संचार निगम लिमिटेड के इस प्रीपेड प्लान में यूजर्स को डेली 7 रुपये से भी कम खर्च करना पड़ेगा।
Airtel, Vi के प्लान
निजी कंपनियों के रिचार्ज प्लान की बात करें तो Airtel का 28 दिन वाले सबसे सस्ते प्लान की बात करें तो यह 299 रुपये में आता है। इस प्लान में यूजर्स को 28 दिनों के लिए अनलिमिटेड कॉलिंग का लाभ मिलता है। एयरटेल का यह प्रीपेड रिचार्ज प्लान डेली 1GB हाई स्पीड डेटा के साथ आता है। Vodafone Idea के भी 28 दिन वाले प्रीपेड प्लान की बात करें तो उसमें भी यूजर्स को 299 रुपये खर्च करने होंगे।
यह भी पढ़ें – फीचर फोन में भी मिलेगा iPhone वाला सैटेलाइट कनेक्टिविटी फीचर, Lava और HMD ने किया बड़ा ऐलान