Pakistani Kalakar
Image Source : INSTAGRAM
पाकिस्तानी कलाकार

भारत से कटकर अलग हुआ पाकिस्तान आज पूरी दुनिया में आतंक का पर्याय बन गया है। शराफत का चोगा ओड़कर आतंक की दहशत फैलाने वाले पाकिस्तान के आम लोग इसका खामियाजा भुगत रहे हैं। इन दिनों भारत पाकिस्तान में मौजूद आतंकी ठिकानों को धूल में मिलाने में जुटा है वहीं अर्थव्यवस्था का भट्ठा बैठ गया है। इतना ही नहीं पाकिस्तान में हर क्षेत्र में हालात बदतर होते जा रहे हैं। पाकिस्तान की फिल्म इंडस्ट्री जिसे लॉलीवुड कहा जाता है का भी बुरा हाल है। इतना ही नहीं पाकिस्तान के कई एक्टर्स भी कंगाली की कगार पर हैं। भारत में खूब काम करने और मोटा पैसा कमाकर मौज करने वाले पाकिस्तानी एक्टर्स इन दिनों भुखमरी से जूझ रहे हैं। काम को तरसे ये एक्टर्स कभी भारत में मोटा पैसा कमाया करते थे। 

कंगाली की कगार पर पाकिस्तान की फिल्म इंडस्ट्री

पाकिस्तान इतने साल में भी अपनी गरीबी और आतंक  के साये से बाहर नहीं आ पाया है। वहीं दूसरी तरफ अब तक हुए न के बराबर विकास को भी धूल में मिला दिया है। पाकिस्तान में सिनेमा इंडस्ट्री बॉलीवुड फिल्मों से पोषित होती रही है। यहां बॉलीवुड की फिल्में लगातार पसंद की जाती रही हैं और खूब कमाई करती रहीं। इन फिल्मों से न केवल पाकिस्तान की फिल्म इंडस्ट्री को फायदा होता था बल्कि सिनेमाघरों के मालिक भी खूब कमाई करते थे। मीडिया रिपोर्ट्स के आंकड़ों की मानें तो पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में 2019 से पहले 611 से ज्यादा सिनेमाघर हुआ करते थे। लेकिन 2019 में भारतीय फिल्मों ने यहां अपनी कहानियां दिखाने से इंकार कर दिया था। इसके बाद लगे बैन से पाकिस्तान के सिनेमाघरों पर ताला डलने लगा और अब पंजाब में केवल 90 सिनेमघर बचे हैं। वहीं कराची समेत सिंध में 257 से ज्यादा सिनेमाघर थे और अब महज 39 ही बचे हैं। खैबर पख्तूनख्वा में भी 68 सिनेमाघर हुआ करते थे जो अब घटकर 6 बचे हैं और पीओके अभी भी सिनेमाघरों का इंतजार कर रहा है। 

पुलवामा हमले के बाद भारत ने तोड़े संबंध

बता दें कि भारत ने पाकिस्तान के साथ खूब संबंध सुधारने की कोशिश की और हमेशा मदद की। लेकिन पाकिस्तान अपने आतंकी मंसूबों से बाज नहीं आया और हर बार पीठ में छुका घोंपा। साल 2007 में पाकिस्तान में भारतीय फिल्मों पर लगे बैन को हटाया था। इस बैन के हटने के बाद पाकिस्तान की सिनेमा इंडस्ट्री खूब तरक्की पर थी और देशभर में नए-नए सिनेमाघर भी खुले। इतना ही नहीं पाकिस्तान के कई कलाकार यहां भारत आए और टीवी में काम कर मोटा पैसा कमाते रहे। कई टीवी एक्टर भारत में अपनी पहचान बनाने में सफल रहे और तगड़ी कमाई की। पाकिस्तान के टीवी एक्टर शकील और नशीम विक्की को भी भारत में काफी काम और नाम मिला। नशीम विक्की ने कपिल शर्मा के शो में अच्छा रोल प्ले किया और खूब तारीफें बटोरीं।

2019 में लगा बैन और तबाह हो गई फिल्म इंडस्ट्री

बता दें कि भारत ने पुलवामा हमले बाद पाकिस्तान से हर तरह  के संबंध तोड़ दिए और पाकिस्तानी कलाकारों का भी भारत में काम करना बंद हो गया। नहीं तो फवाद खान बॉलीवुड में काफी नाम कमा चुके थे और बड़ी फिल्मों में भी काम कर चुके थे। लेकिन बैन के बाद से ये पाकिस्तानी कलाकार बुरे दौर से गुजर रहे हैं। नसीम विक्की अपने कई पॉडकास्ट में ये शेयर कर चुके हैं कि उन्हें पाकिस्तान में उतना काम और पैसा नहीं मिलता जितना भारत में मिला करता था। पाकिस्तान के कई कलाकार इन दिनों कंगाली के कगार पर हैं और भारत में भी अब कभी काम नहीं कर पाएंगे। 

Latest Bollywood News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version