Indian Navys INS Vikrant
Image Source : PTI
आईएनएस विक्रांत

आज भारत की तीनों सेनाओं ने देश के सामने पिछले 5 दिनों से चल रहे ऑपरेशन सिंदूर के बारे में पूरी डिटेल दी। DGMO लैफ्टिनेंट जनरल राजीव घई ने कहा कि ऑपरेशन सिन्दूर खत्म नहीं हुआ है। अभी तक के एक्शन में 100 से ज्यादा आतंकवादी मारे गए हैं। पाकिस्तान की फौज के 35-40 जवान भी मारे गए। पाकिस्तान के एयरबेस और एयर डिफेंस सिस्टम समेत कुल 11 ठिकानों को तबाह किया गया है।

आज भारत की आर्मी, एयरफोर्स और नेवी के डायरेक्टर जनरल ऑपरेशन्स सबूतों के साथ बताया कि उन्होंने अपने टारगेट कैसे अचीव किए और पाकिस्तान को कितना नुकसान पहुंचाया। आज भारत के DGMOs ने पाकिस्तान को मीडिया को भी मुंहतोड़ जवाब दे दिया। सबसे बड़ी बात उन्होंने ये बताया कि भारतीय सेना अगर चाहती तो पाकिस्तान की मिलिट्री को और भी ज्यादा नुकसान पहुंचा सकती थी। लेकिन उन्होंने सिर्फ हमले पर रिस्पॉन्ड किया और एक मैसेज दिया कि अगर भारत पर हमला करोगे तो करारा जवाब मिलेगा।

‘सिर्फ सरकार के निर्देश का इंतजार था’

इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में डायरेक्टर जनरल ऑफ नेवल ऑपरेशन (DGNO) वाइस एडमिरल एएन प्रमोद ने बताया कि इंडियन नेवी 9 मई की रात पाकिस्तान की समुद्री सीमा में उसके सैन्य प्रतिष्ठानों, कराची बंदरगाह सहित उसकी जमीन पर चुनिंदा लक्ष्यों को निशाना बनाने और उन्हें तबाह करने के लिए पूरी तरह तैयार थी, सिर्फ उसे भारत सरकार के निर्देश का इंतजार था। वाइस एडमिरल एएन प्रमोद ने कहा कि भारतीय नौसेना ये सब करने में पूरी तरह सक्षम है।

जवानों, युद्ध पोतों, पनडुब्बियों को समुद्र में कर दिया था तैनात

उन्होंने कहा, ”22 अप्रैल को पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवादियों द्वारा जम्मू और कश्मीर के पहलगाम में निर्दोष पर्यटकों पर किए गए कायरतापूर्ण हमलों के बाद, भारतीय नौसेना ने अपने जवानों, युद्ध पोतों, पनडुब्बियों और लड़ाकू विमानों को तुरंत पूर्ण युद्ध तत्परता के साथ समुद्र में तैनात कर दिया था। हमने आतंकवादी हमले के 96 घंटों के भीतर अरब सागर में अपने हथियारों और जंगी जहाजों की तैयारियों को परखा और हमारे बल उत्तरी अरब सागर में दुश्मन के खिलाफ निर्णायक कार्रवाई के लिए पूरी तत्परता और क्षमता के साथ तैनात रहे, ताकि हमारे द्वारा चुने गए समय पर कराची सहित समुद्र और जमीन पर दुश्मन के चुनिंदा लक्ष्यों पर हमला किया जा सके।”

‘भारत की नपी-तुली लेकिन घातक प्रतिक्रिया’

डीजीएनओ ने कहा, ”इंडियन नेवी ने पाकिस्तान की नेवी और उसके एरियल यूनिट को रक्षात्मक मुद्रा में रहने के लिए बाध्य किया, जो कि ज्यादातर बंदरगाहों के अंदर या तट के बहुत करीब थी, जिस पर हमने लगातार नजर रखी। हमारी प्रतिक्रिया पहले दिन से ही नपी-तुली, आनुपातिक और जिम्मेदार रही है। इंडियन नेवी पाकिस्तान की किसी भी शत्रुतापूर्ण कार्रवाई का निर्णायक ढंग से जवाब देने के लिए समुद्र में तैनात है।”

बता दें कि 22 अप्रैल को पहलगाम की बैसरन घाटी में पाकिस्तान समर्थित आतंकवादियों ने 26 टूरिस्ट की गोली मारकर हत्या कर दी थी। भारत ने इस आतंकी हमले का बदला लेने के लिए ऑपरेशन सिंदूर शुरू किया था।

यह भी पढ़ें-

आर्मी चीफ ने कमांडर्स को दे दिया ‘फ्री हैंड’, बोले- पाकिस्तान हरकत करे तो मुंहतोड़ जवाब दें

Latest India News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version