Shashi Tharoor
Image Source : PTI/FILE
कांग्रेस सांसद शशि थरूर

नई दिल्ली: ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद वैश्विक मंच पर भारत का पक्ष रखने के लिए सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल (ऑल पार्टी डेलीगेशन) तैयार है। सरकार ने 7 सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल बनाने का फैसला किया है। ये प्रतिनिधिमंडल अगले सप्ताह से संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के सदस्य देशों सहित प्रमुख साझेदार देशों का दौरा करेंगे। 

इसमें एक डेलीगेशन कांग्रेस सांसद शशि थरूर का भी है। वह अमेरिका जा रहे हैं। थरूर के डेलीगेशन के सदस्यों के नाम भी सामने आ गए हैं। इस डेलीगेशन का नेतृत्व थरूर ही करेंगे।  

ये हैं अमेरिका जाने वाले डेलीगेशन के सदस्यों के नाम

  • शशि थरूर (लीडर)
  • शांभवी चौधरी
  • सरफराज अहमद
  • सुदीप बंदोपाध्याय
  • हरीश बालयोगी
  • शशांक मणि त्रिपाठी
  • भुवनेश्‍वर कलिता
  • मिलिंद देवड़ा
  • तरणजीत सिंह संधू, अमेरिका में राजदूत
  • वरुण जेफ, निदेशक (आईओआर) – प्रतिनिधिमंडल के लिए संपर्क अधिकारी

जापान जाने वाले डेलीगेशन के सदस्यों के नाम भी सामने आए

  • संजय झा – सांसद, जनता दल यूनाइटेड (लीडर)
  • सलमान खुर्शीद – वरिष्ठ कांग्रेस नेता और पूर्व विदेश मंत्री
  • मोहन कुमार – भारत के सेवानिवृत्त राजनयिक
  • यूसुफ पठान – पूर्व क्रिकेटर और वर्तमान सांसद
  • हिमांग जोशी – सांसद
  • जॉन ब्रिटास – सांसद, CPI (M)
  • विक्रमजीत वर्शनेय – सांसद
  • प्रधान बरूआ – सांसद
  • अपराजिता सारंगी – सांसद, भारतीय जनता पार्टी (BJP)

बता दें कि एक ऑल पार्टी डेलीगेशन बनाया गया है, जो कश्मीर, आतंकवाद और ऑपरेशन सिंदूर पर भारत का रुख दुनिया के सामने रखेगा। डेलीगेशन के लोग एक-एक लीडर के नेतृत्व में अलग-अलग देशों में जाएंगे। ये लोग अमेरिका, ब्रिटेन, यूनाइडेट अरब अमीरात, साउथ अफ्रीका और जापान समेत कुछ अन्य देशों में जाकर भारत का पक्ष रखेंगे। संसदीय कार्यमंत्री किरण रिजिजू कोऑर्डिनेशन का काम कर रहे हैं। 

इस बीच कांग्रेस ने सरकार द्वारा जारी नेताओं की सूची पर आपत्ति जताई है। पार्टी ने कहा कि उसने 4 नेताओं आनंद शर्मा, गौरव गोगोई, सैयद नासिर हुसैन और अमरिंदर सिंह राजा वडिंग के नाम दिए थे, और लिस्ट में शशि थरूर का नाम शामिल नहीं था। लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने शुक्रवार को संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू को पत्र लिखकर ये 4 नाम सुझाए थे।

Latest India News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version