
पति ने पत्नी की हत्या की
वाराणसी: यूपी के वाराणसी से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां एक शख्स ने शादी के 6 दिन बाद ही अपनी पत्नी की हत्या कर दी। शख्स ने लाठी से पीट-पीटकर अपनी पत्नी को मौत के घाट उतार दिया। ये आरोपी पति की तीसरी शादी थी।
क्या है पूरा मामला?
आरोपी पति राजू पाल की उम्र 44 साल है और उसकी शादी 26 साल की आरती पाल से हुई थी। लेकिन पारिवारिक विवाद में राजू को इतना गुस्सा आया कि उसने पत्नी को लाठी से पीट-पीटकर मार डाला। ये राजू की तीसरी शादी थी। इससे पहले उसकी दो शादियां टूट चुकी हैं।
मामला गुरुवार रात वाराणसी के चौबेपुर थाना क्षेत्र के अमौली गांव का है। इस मामले में थाना प्रभारी जगदीश कुशवाहा का बयान सामने आया है। कुशवाहा ने बताया, ‘सूचना पर पहुंची पुलिस आरती को नरपतपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गई, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। आरोपी पति राजू को गिरफ्तार कर लिया गया है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।’
पुलिस के मुताबिक, ‘आरती और राजू की शादी नौ मई को हुई थी। यह राजू की तीसरी शादी थी। उसकी दो शादियां पहले ही टूट चुकी हैं।’ राजू का कहना है कि शादी के बाद से ही उसका नई पत्नी से विवाद होने लगा था। (इनपुट: भाषा)