Himachal Pradesh, African swine flu, Himachal Pigs
Image Source : PEXELS
सांकेतिक फोटो।

हिमाचल प्रदेश में सूअरों की खरीद-बिक्री पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। राज्य के पशुपालन विभाग की ओर से ये फैसला स्वाइन फ्लू के मामले सामने आने के बाद लिया गया है। फ्लू के कारण कई सूअरों की मौत हुई है। प्रशासन की ओर से कई सूअरों को मारा भी गया है। राज्य सरकार के एक अधिकारी ने बुधवार के दिन इस फैसले के बारे में जानकारी दी है। आइए जानते हैं सरकार के इस फैसले के बारे में सबकुछ।

यहां दिखा स्वाइन फ्लू का मामला

जानकारी के मुताबिक, हाल ही में हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर में झंडूता उपमंडल की कोलका पंचायत में अफ्रीकी स्वाइन फ्लू से संक्रमण का मामला सामने आया था। इसी के बाद प्रशासन की ओर से सूअरों की खरीद-बिक्री पर प्रतिबंध लगाने के आदेश जारी किए गए हैं।

36 सुअरों की मौत, 4 को मारा गया

बिलासपुर में एक सूअर पालन केंद्र में स्वाइन फ्लू संक्रमण की वजह से कुल 36 सूअरों की मौत हो गई थी। इसके बाद 4 सुअरों को पशुपालन विभाग के नियमानुसार मार दिया गया। विभाग ने सूअर पालन केंद्र को खाली करवा दिया है और सैनिटाइजेशन का काम शुरू कर दिया है। अधिकारी के मुताबिक, ये फार्म पशु औषधालय दसलेहरा के तहत आता है और इसमें कुल 40 सूअर पाले गए थे। (इनपुट: भाषा)

ये भी पढ़ें- दिल्ली में आंधी-बारिश के बीच पेड़ उखड़े, 1 की मौत, कहां-कहां हुई बत्ती गुल? BSES और टाटा पावर का आया बयान

गोवा में दिखा बारिश का कहर, तेज बहाव में शख्स स्कूटी संग नाले में गिरा, सामने आया भयावह Video

Latest India News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version