Sugandha Mishra
Image Source : INSTAGRAM
सुगंधा मिश्रा

कॉमेडी की दुनिया में बहुत कम महिला कॉमेडियन हैं, जिन्होंने खूब नेम फेम कमाया है और उनमें से एक सुगंधा मिश्रा भी हैं। एक्ट्रेस-कॉमेडियन सुगंधा सिंगर बनना चाहती थीं, लेकिन उनकी किस्मत में कुछ और ही लिखा था और वह कॉमेडियन बनकर फेमस हो गईं। सुगंधा मिश्रा का जन्म 23 मई 1988 को जालंधर, पंजाब में हुआ था। उनके माता-पिता संतोष मिश्रा और सविता मिश्रा हैं। उन्होंने गुरु नानक देव विश्वविद्यालय, अमृतसर और एपीजे कॉलेज ऑफ फाइन आर्ट्स, जालंधर में एडमिशन करवाया था, जहां से उन्होंने संगीत की पढ़ाई पूरी की। बचपन से ही उनका झुकाव संगीत की ओर था क्योंकि उनका परिवार संगीत घराने से ताल्लुक रखता है। वह अपने परिवार की चौथी पीढ़ी हैं जो सिंगर बन नाम कमाना चाहती थीं।

असल जिंदगी में इतनी खूबसूरत हैं सुगंधा

सुगंधा मिश्रा जलंधर से मुंबई एक सिंगिंग कॉन्टेस्ट के लिए आई थीं, लेकिन धीर-धीरे उन्होंने मेहनत की और कॉमेडी की दुनिया में पहचान बना ली। उन्हें कपिल शर्मा के शो ‘द कपिल शर्मा’ की ‘विद्यावती’ के किरदार से मिली, जिसमें वह साड़ी और लंबी चोटी में दिखाई दीं। कॉमेडी शो में विद्यावती के लुक में सिंपल सी दिखने वाली सुगंधा रियल लाइफ में बहुत अलग दिखती हैं। सुगंधा मिश्रा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। वह आए दिन फैंस को अपनी लाइफ से जुड़ी हर छोटी-बड़ी अपडेट देती रहती हैं। एक्ट्रेस अपने वुक को लेकर भी खूब चर्चा में रहती हैं। वहीं कई लड़कियां तो सुगंधा के स्टाइल को भी कॉपी करती हैं।

सिंगर बनीं कॉमेडियन

सुगंधा ने मराठी कॉमेडियन और को-स्टार संकेत भोसले से साल 2021 में शादी की। साल 2023 में उन्होंने एक बेटी को जन्म दिया। सुगंधा मिश्रा ने बतौर रेडियो जॉकी अपना करियर शुरु किया था। इसके बाद कई गाने भी गाए और इन्होंने कुछ शॉर्ट फिल्मों में भी अपनी आवाज दी। सुगंधा मिश्रा ‘सा रे गा मा सिंगिंग सुपरस्टार’ में कंटेस्टेंट के तौर पर नजर आईं, लेकिन टॉप-3 में ही जगह बना पाईं। वह ‘द कपिल शर्मा शो’ और ‘ड्रामा कंपनी’ जैसे कॉमेडी शोज में नजर आईं। कॉमेडी शोज से सुगंधा मिश्रा की ऐसी किस्मत चमकी की आज वह भारत की मशहूर कॉमेडियन में गिनी जाती हैं।





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version