
श्रेयस अय्यर
आईपीएल के इस सीजन में लगातार शानदार प्रदर्शन कर प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की करने वाली पंजाब किंग्स की टीम ने क्वालीफायर में नाक कटा दी। किसी को भी ये उम्मीद नहीं रही होगी कि आरसीबी के खिलाफ जब पंजाब की टीम मुकाबला करने उतरेगी तो इतना घटिया खेल दिखाएगी। टीम एक वक्त तो उस मुकाम पर थी, जब लग रहा था कि जो आईपीएल प्लेऑफ के इतिहास में कभी नहीं हुआ, वो हो जाएगा। इस बीच इतना जरूर हुआ कि टीम ने प्लेऑफ का इतिहास जरूर दोहराने का काम कर दिया है।
आईपीएल में 2011 से शुरू हुआ प्लेऑफ का सिलसिला
आईपीएल का पहला आयोजन साल 2008 में किया गया था। लेकिन अगर प्लेऑफ की बात की जाए तो इसका सिलसिला 2011 से शुरू हुआ था। इससे पहले सेमीफाइनल हुआ करते थे। प्लेऑफ इसलिए ज्यादा अहम हो जाता है, क्योंकि टॉप 2 में फिनिश करने वाली टीम को दो बार फाइनल में जाने का मौका मिलता है, लेकिन सेमीफाइनल में ऐसा नहीं होता। पंजाब किंग्स ने आरसीबी के खिलाफ 101 रन ही बनाए और पूरी टीम आउट हो गई। हालांकि एक वक्त तो 100 रन भी पहाड़ जैसे लग रहे थे।
साल 2023 के इतिहास को पंजाब ने दोहराया
आईपीएल प्लेऑफ के इतिहास का सबसे छोटा स्कोर 101 रन ही था, जिसकी बराबरी अब पंजाब की टीम ने भी कर ली है। साल 2023 में जब लखनऊ सुपर जायंट्स और मुंबई इंडियंस की टीमें आमने सामने हुई तो उस मैच में लखनऊ की टीम केवल 101 रन ही बना सकी थी। यानी इस स्कोर की बराबरी अब पंजाब ने कर ली है। अब अगर आईपीएल प्लेऑफ के क्वालीफायर की बात की जाए तो उसका सबसे छोटा स्कोर अब पंजाब किंग्स के नाम हो गया है, जो कि एक शर्मनाक बात है।
तीन ही बल्लेबाज पार कर पाए दहाई का आंकड़ा
इससे पहले दो बार ऐसा भी हुआ है कि जब टीमें 100 रन से भी कम बना पाई थीं। साल 2010 में डेक्कन चाजर्स और आरसीबी के बीच मुकाबला हुआ था, तब डेक्कन चार्जर्स की टीम 82 रन ही बनाने में कामयाब हुई थी। इससे पहले 2008 के आईपीएल सेमीफाइनल में दिल्ली की टीम ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 87 रन बनाए थे। लेकिन जब प्लेऑफ नहीं होता था। पंजाब की टीम अपने पूरे ओवर भी नहीं खेल पाई और 14.1 ओवर ही बल्लेबाजी की। टीम की ओर से सबसे बड़ा स्कोर मार्कस स्टॉयनिस ने बनाया, जिन्होंने 17 बॉल पर 26 रन ही पारी खेली। टीम के तीन ही बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा पार कर पाए, बाकी तो सिंगल डिजट में ही पवेलियन लौट गए। प्रभसिमरन सिंह और अजमतुल्ला उमरजई ने 18 रन बनाने में सफलता हासिल की।