shubman gill
Image Source : PTI
शुभमन गिल

Shubman Gill in IPL Playoffs: शुभमन गिल की कप्तानी में गुजरात टाइटंस की टीम आईपीएल के इस सीजन में प्लेऑफ में पहुंच चुकी है। हालांकि टीम की कोशिश रही होगी कि उनकी टीम पहले और दूसरे नंबर पर फिनिश करे, लेकिन टीम तीसरे नंबर पर रही है, यानी उसे अब एलिमिनेटर खेलना होगा। एलिमिनेटर इसलिए खतरनाक होता है, क्योंकि इसमें हारने वाली टीम आईपीएल से बाहर हो जाती है। इसलिए टीमें इसे खेलने से बचती हैं। इस बीच अब गुजरात टाइटंस का मुकाबला मुंबई इंडियंस से होगा, जो इस वक्त जबरदस्त फार्म में चल रही है। अब शुभमन ​गिल अगले मुकाबले में एमएस धोनी को पीछे छोड़ सकते हैं। हालां​कि पहले नंबर पर अभी भी सुरेश रैना का ही कब्जा है और शायद रहेगा भी। 

आईपीएल के प्लेऑफ में सबसे ज्यादा रन सुरेश रैना ने बनाए हैं

आईपीएल के प्लेऑफ में अब तक सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज सुरेश रैना हैं। उन्होंने इसमें 24 पारियां खेलकर 714 रन बनाने का काम किया है। यहां ध्यान रखिएगा कि प्लेऑफ में क्वालीफायर और एलिमिनेटर के अलावा फाइनल भी शामिल होता है। चेन्नई सुपरकिंग्स ने अब तक पांच बार आईपीएल का खिताब अपने नाम किया है, इसमें बड़ी भूमिका सुरेश रैना की भी रही है। सुरेश रैना के बाद दूसरे नंबर पर एमएस धोनी आते हैं। महेंद्र सिंह धोनी ने प्लेऑफ में अब तक 23 पारियां खेलकर 523 रन बनाए हैं। इस बार सीएसके की टीम प्लेऑफ में नहीं पहुंची है, टीम ने दसवें नंबर पर फिनिश किया है, ऐसा आईपीएल के इतिहास में पहली बार हुआ है। 

शुभमन गिल ने भी प्लेऑफ में किया है कमाल का प्रदर्शन

अब अगर तीसरे नंबर के बल्लेबाज की बात की जाए तो उसमें शुभमन गिल का नाम आता है। उन्होंने अब तक केवल 10 पारियां खेलकर 474 रन बना दिए हैं। यानी एमएस धोनी को पीछे करने के लिए शुभमन ​गिल को यहां से केवल 50 रन और बनाने होंगे। जो काम उनके लिए ज्यादा मुश्किल नहीं है। इसके बाद फॉफ डुप्लेसिस का नंबर आता है, जिन्होंने 15 पारियों में 390 ररन बनाए हैं। चुंकि गुजरात की टीम एलिमिनेटर खेलेगी, इसलिए शुभमन गिल को एक से लेकर तीन मैच तक खेलने के लिए मिल सकते हैं। 

शुभमन गिल की कप्तानी में गुजरात की टीम पहली बार खेलेगी प्लेऑफ

एलिमिनेटर में अगर गुजरात टाइटंस ने मुंबई इंडियंस को हरा दिया तो उन्हें क्वलीफायर खेलने का मौका मिलेगा, वहीं अगर इस मैच में भी टीम जीत गई तो टीम सीधे फाइनल में एंट्री कर जाएगी। अब देखना ये होगा कि शुभमन गिल को यहां से कितने और मैच खेलने के लिए मिलेगा। साथ ही नजर इस बात पर भी होगी कि क्या शुभमन गिल पहले ही मुकाबले में धोनी को पीछे छोड़ सकते हैं। शुभमन गिल की कप्तानी में पहली बार गुजरात की टीम प्लेऑफ में पहुंची है। इससे पहले जब साल 2022 और 2023 में प्लेऑफ में पहुंची थी, तब हार्दिक पांड्या टीम के कप्तान हुआ करते थे। साल 2024 में जब शुभमन गिल कप्तान बने तो टीम टॉप 4 में नहीं थी, लेकिन इस बार टीम ने शानदार खेल दिखाते हुए टॉप 4 में अपनी जगह बना ली है। 

Latest Cricket News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version