Shaili Singh
Image Source : PTI
शैली सिंह

साउथ कोरिया के गुमी में इस बार एशियन एथलेटिक्स चैंपियनशिप का आयोजन किया जा रहा है जिसकी शुरुआत 27 मई को हुई थी तो वहीं 31 मई को आखिरी दिन होगा। भारतीय दल का अभी तक इस चैंपियनशिप में शानदार प्रदर्शन देखने को मिला है, जिसमें कुल 18 मेडल जीतने में सफलता हासिल हुई और 30 मई तक भारत मेडल टैली में चीन के बाद दूसरे नंबर पर काबिज था। भारतीय दल ने कुल 8 गोल्ड मेडल जीतने में सफलता हासिल की है।

गुलवीर ने जीते 2 गोल्ड तो पूजा सिंह ने भी दिखाया कमाल

एशियन एथलेटिक्स चैंपियनशिप में भारतीय दल का हिस्सा गुलवीर सिंह 2 गोल्ड मेडल जीतने में सफल रहीं। गुलवीर ने 5,000 मीटर रेस के इवेंट को 13:24.77 के समय में पूरा करते हुए जहां गोल्ड मेडल जीता तो वहीं इससे पहले उन्होंने 10000 मीटर की रेस में भी गोल्ड मेडल जीता था। हाई जंप के इवेंट में हिस्सा लेने गईं भारतीय दल का हिस्सा पूजा सिंह भी गोल्ड मेडल जीतने में सफल रहीं। 18 साल की पूजा ने अपना व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए 1.89 मीटर की जंप लगाते हुए गोल्ड मेडल पर कब्जा किया। साल 2000 के बाद पूजा सिंह भारत की पहली महिला एथलेटिक्स खिलाड़ी बन गई हैं जिन्होंने एशियन एथलेटिक्स चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीता है।

हेप्टाथलॉन के इवेंट में भारत की नंदिनी अगासरा ने कुल 5941 अंक हासिल करने के साथ गोल्ड मेडल जीता। भारतीय दल ने 8 गोल्ड के अलावा एशियन एथलेटिक्स चैंपियनशिप में 7 सिल्वर और तीन ब्रॉन्ज मेडल भी जीते हैं। वहीं पहले नंबर पर काबिज चीन कुल 26 मेडल जीते हैं, जिसमें 15 गोल्ड मेडल शामिल हैं।

यहां पर देखिए एशियन एथलेटिक्स चैंपियनशिप की मेडल टैली














रैंक टीम गोल्ड सिल्वर ब्रॉन्ज कुल मेडल
1 चीन 15 8 3 26
2 भारत 8 7 3 18
3 जापान 4 10 10 24
4 कजाकिस्तान 2 0 3 5
5 कतर 2 0 1 3
6 ईरान 2 0 0 2
7 साउथ कोरिया 1 1 1 3
8 थाईलैंड 0 3 1 4
9 उज्बेकिस्तान 0 2 1 3
10 चाइनीज ताइपे 0 1 3 4

ये भी पढ़ें

भारत के खिलाफ जहर उगलने वाले शाहिद अफरीदी का केरल कम्यूनिटी ने दुबई में किया स्वागत, मचा हंगामा

रोहित शर्मा ने खुद को बताया किस्मतवाला, कहा – मुझे इसका पूरा फायदा उठाना था





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version