
आमिर खान
बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान ने अपने 37 साल के करियर में कई बड़ी हिट फिल्में दी हैं। इसके अलावा उन्होंने कुछ ऐसे किरदार निभाए हैं जो आज भी लोगों के जेहन में बसे हुए हैं। इन दिनों वह अपनी आने वाली फिल्म ‘सितारे जमीन पर’ को लेकर सुर्खियों में हैं। अपनी फिल्म के प्रमोशन के दौरान आमिर खान ने अपने ड्रीम प्रोजेक्ट महाभारत के बारे में खुलकर बात की। इस फिल्म में अपने किरदार को लेकर उन्होंने संकेत दिया है कि वह भगवान श्री कृष्ण का किरदार निभाना चाहेंगे। हालांकि, उनका ‘इसके बाद कुछ नहीं करना’ यानी संन्यास लेने वाला बयान नेटिज़न्स को पसंद नहीं आया।
भगवान कृष्ण का किरदार निभाना चाहेंगे आमिर
महाभारत में अपने किरदार के बारे में आमिर खान ने राज शमानी के पॉडकास्ट में कहा था, ‘मैं श्री कृष्ण के किरदार से बहुत प्रभावित हूं। निजी तौर पर मुझे यह किरदार बहुत पसंद है और महाभारत बनाना मेरा सपना है, लेकिन यह वाकई बहुत मुश्किल है।’
शायद आखिरी फिल्म: आमिर खान
आमिर ने कहा कि वह महाभारत प्रोजेक्ट पर जरूर काम करेंगे। उन्होंने यह भी संकेत दिया है कि यह उनकी आखिरी फिल्म हो सकती है। ‘महाभारत में सबकुछ है, भावनाएं, गहराई और भव्यता। दुनिया में जो कुछ भी है, वह सब इस कहानी में मिलेगा। शायद इसे करने के बाद मुझे लगेगा कि मेरे पास करने के लिए कुछ नहीं बचा है। इसकी कहानी इतनी खास है कि इसके बाद कुछ और करना मुश्किल होगा।’
महाभारत आमिर खान का महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट
महाभारत प्रोजेक्ट के बारे में उन्होंने कहा कि यह उनका सबसे बड़ा सपना है। इसकी स्क्रिप्ट तैयार करने में सालों लग गए हैं। फिलहाल यह तय नहीं हुआ है कि वह इस फिल्म में काम करेंगे या नहीं। हालांकि, वह इस फिल्म के लिए किरदारों को निभाने के लिए सही अभिनेताओं को चुनने की कोशिश कर रहे हैं। सुपरस्टार ने यह भी कहा कि यह फिल्म कई भागों में बनेगी, जिसके लिए कई निर्देशक भी काम करेंगे।