प्रतीकात्मक फोटो
Image Source : FILE/PTI
प्रतीकात्मक फोटो

कर्नाटक के बल्लारी जिले के तालूर रोड स्थित भारतीय स्टेट बैंक (SBI) के एटीएम में बीती रात लाखों की लूट की वारदात सामने आई है। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, लुटेरों ने एटीएम में सीसीटीवी कैमरे नहीं होने का फायदा उठाया। लूट की सूचना मिलते ही पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची। फिंगरप्रिंट विशेषज्ञों ने एटीएम स्थल पर गहन जांच शुरू कर दी है। हालांकि, अधिकारियों ने अब तक यह स्पष्ट नहीं किया है कि लूट में कितनी रकम चुराई गई है।

शहर में सक्रिय है गिरोह, दहशत में लोग

बताया जा रहा है कि पिछले एक महीने से शहर में एक शातिर गिरोह एक्टिव है, जो विभिन्न चोरी और डकैती की घटनाओं में शामिल है। इस ताजा घटना ने स्थानीय निवासियों में दहशत का माहौल है। लोगों का कहना है कि शहर के प्रमुख इलाकों में सीसीटीवी कैमरे नहीं होना अपराधियों के लिए एक खुला निमंत्रण है। सीसीटीवी कैमरे लगवाना बेहद जरूरी हो गया है।

इलाके के लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि जल्द से जल्द सुरक्षा उपायों को मजबूत किया जाए और ऐसे स्थानों पर सर्विलांस की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए, जहां अपराधी आसानी से वारदात कर सकते हैं।

पुलिस जांच में जुटी, अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं

फिलहाल, इस मामले में कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है और न ही चोरी गई रकम बरामद हुई है। पुलिस ने जांच तेज कर दी है और संभावित गिरोह की गतिविधियों और उनके मूवमेंट पर बारीकी से नजर रखी जा रही है।

ये भी पढ़ें-

क्रिप्टोकरेंसी में चोरी का बड़ा मामला, हैक कर 384 करोड़ रुपये उड़ाए

फिर विवादों में JNU, अब वेज और नॉन वेज खाने को लेकर आपस भिड़े दो छात्र संगठन

Latest India News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version