sai sudharsan
Image Source : GETTY
साई सुदर्शन

India vs England: भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही टेस्ट सीरीज अब अपने समापन की ओर है। पांच मैचों की सीरीज के चार मैच अब तक हो चुके हैं और अब बारी आखिरी मुकाबले की है। सीरीज वैसे तो भारत के लिए मिलीजुली रही है, लेकिन कुछ भारतीय प्लेयर्स के लिए सीरीज यादगार हो गई है। अब तक दो भारतीय खिलाड़ी इसमें डेब्यू कर चुके हैं और अब संभावना है कि तीसरे को भी डेब्यू का मौका दिया जा सकता है। 

साई सुदर्शन को पहले ही मैच में मिला था डेब्यू का मौका

भारत बनाम इंग्लैंड सीरीज के पहले ही मैच में साई सुदर्शन को डेब्यू का मौका दे​ दिया गया था। हालांकि पहले मैच में उनका बल्ला बहुत अच्छा नहीं चला और वे रन बना पाए, इसलिए वे दूसरे ही मैच से बाहर भी कर दिए गए। सीरीज के चौथे मुकाबले में फिर से उनकी वापसी हुई, उसकी पहली पारी में उन्होंने अर्धशतक भी लगाया, लेकिन दूसरी पारी में शून्य पर आउट हुए। इसके बाद भी उनके लिए ये सीरीज यादगार रही, क्योंकि उन्हें भारत की ओर से डेब्यू का मौका मिला। 

अंशुल कम्बोज का तो अचानक कर दिया गया डेब्यू

दूसरे भारतीय खिलाड़ी जिन्होंने इस सीरीज में डेब्यू किया, वो हैं अंशुल कम्बोज। अंशुल की तो खास बात ये रही कि वे सीरीज के लिए टीम में शाामिल ही नहीं किए गए थे, लेकिन अचानक उनका बुलावा आता है और वे टीम में शामिल कर लिए जाते हैं। जैसे ही वे आते हैं, उन्हें खेलने का भी मौका ​मिल जाता है। वे ठीकठाक प्रदर्शन भी करते हैं। अब वे आगे खेलते रहेंगे या फिर बाहर हो जाएंगे, ये तो आने वाला वक्त ही बताएगा। 

अब अर्शदीप के डेब्यू की संभावना

इस बीच अब इसी सीरीज में तीसरा डेब्यू भी होने वाला है। आपको पता ही होगा कि अर्शदीप सिंह भारत के लिए वनडे और टी20 इंटरनेशनल तो खेल चुके हैं, लेकिन अभी उन्हें अपना टेस्ट डेब्यू करना बाकी है। कई बार ऐसा लगा कि अब अर्शदीप का डेब्यू होगा, लेकिन वे इससे चूकते रहे, लेकिन अब लगता है कि वो घड़ी करीब है, जब अर्शदीप सिंह टेस्ट में भी खेलते हुए नजर आएंगे। देखना दिलचस्प होगा कि क्या अर्शदीप सिंह, टेस्ट में भी उसी तरह का जलवा दिखा पाएंगे, जैसा कि वे टी20 और वनडे में दिखाते हैं।

Latest Cricket News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version