
शुभमन गिल और साई सुदर्शन
IPL Orange Cap: आईपीएल के इस सीजन में अब केवल एक ही मुकाबला बाकी बचा है। फाइनल मैच 3 जून को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। इस दिन पंजाब किंग्स और आरसीबी के बीच खिताबी भिड़ंत होगी। खास बात ये है कि बेंगलुरु और पंजाब ने अभी तक एक भी बार ट्रॉफी अपने नाम नहीं की है, इसलिए जो भी टीम जीतेगी, उसके लिए ये पहला खिताब होगा। इस बीच फाइनल भले ही अभी कुछ घंटे दूर हो, लेकिन ऑरेंज कैप का फैसला करीब करीब हो गया है। अब इसमें ज्यादा फेरबदल नहीं होगा।
इस साल आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाला बल्लेबाज कौन है?
आईपीएल के इस सीजन अब तक सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज साई सुदर्शन हैं। उन्होंने 15 मुकाबले खेलकर 759 रन बनाने का काम किया है। उनका औसत 54 से भी अधिक का है। साई सुदर्शन ने इस साल एक शतक और छह अर्धशतक जमाए हैं। अब साई और उनकी टीम गुजरात टाइटंस का तो खेल खत्म हो चुका है, लेकिन अब उन्हें कोई भी पीछे नहीं कर पाएगा। इस लिस्ट में दूसरे नंबर मुंबई इंडियंस के सूर्यकुमार यादव हैं। जिन्होंने इस साल 16 मैच खेलकर 717 रन अपने नाम किए हैं।
सूर्यकुमार यादव दूसरे नंबर पर, ऑरेंज कैप से चूके
सूर्यकुमार यादव ने 65 की औसत से रन बनाए हैं और उनके नाम पांच अर्धशतक हैं। खास बात ये है कि सूर्यकुमार यादव इस साल एक भी बार 25 से कम के स्कोर पर आउट नहीं हुए हैं, ये भी एक कीर्तिमान है, जो सूर्या ने रचा है। अब मुंबई इंडियंस भी पंजाब से हारकर इस साल के टूर्नामेंट से बाहर हो चुकी है, इसलिए सूर्या के रनों में कोई इजाफा नहीं होगा।
विराट कोहली को ऑरेंज कैप जीतने के लिए कितने रन बनाने हैं?
इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर शुभमन गिल हैं, जिन्होंने 15 मैचों में 650 रन बनाए हैं। इसके लिए मिचेल मार्श नंबर 4 पर हैं, जिनके नाम 13 मैचों में 627 रन दर्ज हैं। नंबर 5 पर विराट कोहली का नाम आता है। जिन्होंने अब तक 14 मैच खेलकर 614 रन बनाए हैं। विराट कोहली अभी फाइनल में खेलते हुए नजर आएंगे, लेकिन उन्हें पहले नंबर पर पहुंचने के लिए काफी रन चाहिए होंगे। विराट कोहली को फाइनल में 146 रनों की पारी खेलनी होगी, तभी वे नंबर वन बन पाएंगे। वैसे तो कोहली ऐसा कर सकते हैं, लेकिन इस बात की संभावना कम है कि वे इतनी लंबी पारी खेल पाएं। ऐसे में माना जाना चाहिए कि ऑरेंज कैप की रेस में साई सुदर्शन पहले नंबर पर ही फिनिश करेंगे।