
यूजर पर भड़की युजवेंद्र चहल की रूमर्ड गर्लफ्रेंड
धनश्री वर्मा से तलाक के बाद से युजवेंद्र चहल ही नहीं बल्कि, उनकी रूमर्ड गर्लफ्रेंड आरजे महवश भी सोशल मीडिया पर लगातार चर्चा में बनी हुई है। खासकर जब बात क्रिकेट या युजवेंद्र चहल से जुड़ी होती है। पंजाब किंग्स के सपोर्ट में पोस्ट शेयर करने के बाद महवश एक बार फिर से चर्चा में हैं। हाल ही में महवश ने यह खुलासा कर सभी को हैरान कर दिया था कि चहल ने तीन फ्रैक्चर के साथ आईपीएल 2025 खेला था, जिसके बाद वह एक ट्रोलर का निशाना बन गईं, जिन्होंने उनकी इंस्टाग्राम फैन फॉलोइंग और लोकप्रियता पर सवाल उठाया। लेकिन, मशहूर कंटेंट क्रिएटर और एक्ट्रेस ने उनके सवालों का ऐसा जवाब दिया कि सभी उनकी तारीफ कर रहे हैं। इसके बाद से वह इंटरनेट पर छाई हुई हैं।
इस वजह से चहल की रूमर्ड गर्लफ्रेंड को आया गुस्सा
सोशल मीडिया पर यूजर ने आरजे महवश को निशाना बनाते हुए लिखा, ‘वह सिर्फ चहल के नाम पर फॉलोअर्स बटोर रही है। मुझे यकीन है कि उसने हाल ही में क्रिकेट देखना भी शुरू किया होगा।’ एक इंस्टाग्राम यूजर ने उसी पोस्ट के नीचे लिखा, जिससे पता चलता है कि महवश ने यूजी से मिलने बाद खेल में दिलचस्पी दिखाना शुरू किया। इन कमेंट पर ध्यान जाते ही महवश ने सभी की क्लास लगा दी। उन्होंने ने कमेंट बॉक्स में कहा, ‘मैं 2019 से क्रिकेट की मेजबानी कर रही हूं, तुम्हारा ज्ञान शून्य है छोटू! रिसर्च करो!’ महवश ने जिस तरह उन्हें जवाब दिया सभी उनकी वाहवाही कर रहे हैं।
युजवेंद्र चहल के नाम से आरजे महवश को किया ट्रोल
युजवेंद्र चहल की तारीफ में महवश ने पढ़े कसीदे
महवश ने अपनी पोस्ट में खुलासा किया था कि आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे स्पिनर चहल ने फ्रैक्चर होने के बाद भी बहुत अच्छा मैच खेला था। एक्ट्रेस ने क्रिकेटर की तारीफ करते हुए इस पोस्ट में लिखा था, ‘उनकी पसलियां दूसरे मैच में फ्रैक्चर हो गई थी और बाद में उनकी उंगली में फ्रैक्चर हो गया। इस लड़के ने पूरे सीजन में 3 फ्रैक्चर के साथ मैच खेला है!’ उन्होंने आरसीबी की जीत के बाद पंजाब किंग्स के सपोर्ट में ये पोस्ट शेयर किया था। बता दें कि महवश को अक्सर चहल के साथ देखा जाता है, लेकिन दोनों ने अभी तक अपने रिश्ते के बारे में कुछ नहीं कहा है जिसे ये साबित हो की वह एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं। इस बीच, कोरियोग्राफर धनश्री वर्मा तलाक के बाद से अपनी प्रोफेशनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में है।