
पाकिस्तानी एक्ट्रेस आयशा खान
मशहूर पाकिस्तानी अभिनेत्री आयशा खान 19 जून को कराची स्थित अपने घर में मृत पाई गईं। वह 77 साल की थीं और गुलशन-ए-इकबाल इलाके में अकेली रहती थीं। जब उनके घर से बदबू आने लगी तो पड़ोसियों ने पुलिस को सूचना दी। फिर मौके से आयशा खान का शव बरामद किया गया। अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि उनकी मौत कैसे हुई। हालांकि पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
7 दिन बाद मिला शव
आयशा खान के पड़ोसियों ने पुलिस को सूचना दी। उनके घर से तेज बदबू आ रही थी। पुलिस ने दरवाजा खोला तो आयशा खान मृत पाई गई। पुलिस के मुताबिक उनका शव करीब सात दिन तक घर में ही था। दिवंगत अभिनेत्री के शरीर पर चोट के निशान थे। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिन्ना पोस्टग्रेजुएट मेडिकल सेंटर भेज दिया है।
पुलिस ने क्या कहा
पुलिस ने बताया कि आयशा खान का बेटा विदेश में है। उसके आने के बाद ही उसका अंतिम संस्कार किया जाएगा। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. फारूक रजा ने कहा, ‘स्टेशन हाउस ऑफिसर की सूचना के अनुसार, उनकी मौत प्राकृतिक कारणों से हुई है। उन्हें आगे की जांच के लिए अस्पताल ले जाया गया है।’ कराची पुलिस सर्जन डॉ. सुम्मैया सैयद ने कहा, ‘हम अभिनेत्री के बेटे का इंतजार कर रहे हैं। तब तक शव को मुर्दाघर में रखा जाएगा।’
आयशा खान के नाटक
22 नवंबर 1948 को जन्मी आयशा खान पाकिस्तान टेलीविजन (PTV) के स्वर्णिम काल में मशहूर हुईं। उनके कुछ मशहूर शो में ‘आखिरी चट्टान’, ‘टीपू सुल्तान: द टाइगर लॉर्ड’, ‘देहलीज’, ‘दरारें’, ‘बोल मेरी मछली’ और ‘एक और आसमान’ शामिल हैं। आयशा कई पाकिस्तानी फिल्मों में भी नजर आईं, जिनमें ‘मुस्कान’ और ‘फातिमा’ शामिल हैं। उन्होंने भारतीय फिल्म ‘राजू बन गया जेंटलमैन’ में भी काम किया। आयशा खान की मौत से पाकिस्तानी मनोरंजन जगत को बड़ा झटका लगा है। कई कलाकारों ने उन्हें श्रद्धांजलि दी है। उनकी निजी जिंदगी की बात करें तो वह कराची में अकेली रहती थीं। उनका परिवार विदेश में बस गया है। पुलिस उनके बच्चों के आने का इंतजार कर रही है।