ईरान का यूरेनियम
Image Source : FILE PHOTO
ईरान का यूरेनियम

Iran Israel War: अमेरिका ने कुछ दिन पहले ईरान के परमाणु ठिकानों पर ताबड़तोड़ बमबारी की और ईरान की तीन न्यूक्लियर साइट्स पर 6 बंकर बस्टर बम गिराए। इसके बाद कहा जा रहा है कि अमेरिका ने ईरान के परमाणु बम बनाने के सपने को तहस नहस कर दिया है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भी इस हमले के बाद संतुष्ट नजर आए और कहा कि अब ईरान परमाणु बम नहीं बना सकेगा। लेकिन ट्रंप के सुकून के बीच हमले के कुछ ही दिन बाद अमेरिका के उप-राष्ट्रपति जेडी वेंस ने एक इंटरव्यू दिया जिसमें उन्होंने ऐसा खुलासा किया जिससे पूरी दुनिया चौंक गई है।

Image Source : FILE PHOTO

ईरान का यूरेनियम

वेंस ने कहा कि  ईरान से 400 किलोग्राम यूरेनियम गायब है। ये बात अमेरिका के उपराष्ट्रपति जेडी वेंस ने एबीसी न्यूज को बताया है और कहा है कि ईरान के परमाणु ठिकानों पर ‘बंकर बस्टर’ बम गिराए जाने के बाद से 400 किलोग्राम के यूरेनियम भंडार का हिसाब नहीं मिल रहा है। पूरी दुनिया हैरान है कि अमेरिका के हमले के बाद भी ईरान के यूरेनियम का भंडार गया कहां कि खुद अमेरिका को भी अब ये पता नहीं कि 10 परमाणु हथियार बनाने में पर्याप्त ये यूरेनियम आखिर गए कहां।

Image Source : FILE PHOTO

ईरान का यूरेनियम

क्यों खास है यूरेनियम, क्यों मचा है हड़कंप

ईरान के परमाणु ठिकाने से  गायब यूरेनियम 60 प्रतिशत तक शुद्ध हैं और इनसे 10 से भी ज्यादा परमाणु हथियार बनाए जा सकते हैं। इसका उपयोग करने के लिए इसे लगभग 90 प्रतिशत तक शुद्ध करने की आवश्यकता होगी। एक्सपर्ट्स का मानना है कि गायब हुए इन 400 किलो यूरेनियम को ईरान एक शक्तिशाली दांव के रूप में चल सकता है और इसका इस्तेमाल ईरान अब अगली परमाणु डील बातचीत के दौरान बड़ा मोलभाव कर सकता है। वह नए परमाणु समझौते पर अमेरिका के साथ इसकी डील को लेकर बातचीत करेगा, क्योंकि इस यूरेनियम से शक्तिशाली परमाणु बम बनाया जा सकता है।

Image Source : FILE PHOTO

ईरान का यूरेनियम

ईरान ने कहां छुपाया यूरेनियम

अमेरिका के हमले के बाद की सैटलाइट की तस्‍वीरों से पता चलता है कि ईरान ने 16 ट्रकों की मदद से फोर्डो प्‍लांट से सामान निकाल रहा है। इस प्‍लांट को पहाड़ के नीचे बनाया गया है और अमेरिकी हमले में भी उसे बहुत नुकसान नहीं पहुंचा है, इसके साथ ही अमेरिका ने नतांज और इस्‍फहान परमाणु स्थलों को भी निशाना बनाया था। इजरायली अधिकारियों ने द न्यूयॉर्क टाइम्स से कहा है कि ईरान ने अमेरिका के हमले से कुछ दिन पहले ही यूरेनियम स्टॉकपाइल के साथ-साथ कुछ उपकरणों को एक गुप्त स्थान पर ट्रांसफर कर दिया होगा।

अमेरिका ने अपने बी-2 फाइटर जेट से इस न्यूक्लियर प्लांट पर हमला किया था। अमेरिका ने बम फोर्डो, नतान्ज और इस्फहान परमाणु ठिकानों पर गिराए थे और इस हमले की जो तस्वीरें सामने आई हैं उनमें तीनों प्लांट को काफी नुकसान हुआ लेकिन तस्वीरों में फोर्डो प्लांट के बाहर लगे 16 ट्रक गायब थे। अब उन ट्रक में क्या ले जाया गया और कहां ले जाया गया, ये किसी को पता नहीं है। 

Latest World News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version