Gopal Khemka
Image Source : INDIA TV
कारोबारी गोपाल खेमका की हत्या का सीसीटीवी

पटना: बिहार की राजधानी पटना में शुक्रवार रात राज्य के बड़े कारोबारी गोपाल खेमका की उनके घर के बाहर गोली मारकर हत्या कर दी गई। गोली मारने के बाद बदमाश फरार हो गए। इस घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है।

घटना देर रात पटना के गांधी मैदान थाना इलाके की है। बता दें कि 20 दिसंबर 2018 को हाजीपुर इंडस्ट्र्रियल एरिया में गोपाल खेमका के बेटे की भी गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।

तेजस्वी यादव ने सरकार पर साधा निशाना

आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने इस घटना को लेकर नीतीश सरकार पर निशाना साधा है। तेजस्वी यादव ने कहा, ‘थाना से चंद कदम दूर पटना में बिहार के बड़े व्यापारी की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। हर महीने बिहार में सैकड़ों व्यापारियों की हत्या हो रही है लेकिन जंगलराज नहीं कह सकते? क्योंकि इसे ही शास्त्रों में मीडिया प्रबंधन, परसेप्शन मैनेजमेंट और छवि प्रबंधन कहते है।’

घटना की जांच के लिए SIT का गठन

डीजीपी विनय कुमार ने बताया, ‘बिहार पुलिस ने व्यवसायी गोपाल खेमका हत्याकांड पर एसआईटी का गठन किया है, एसपी सिटी सेंट्रल इस एसआईटी का नेतृत्व करेंगे।’

पटना में मचा हड़कंप, जानें कौन थे गोपाल खेमका?

पटना में बिहार के बड़े उद्योगपति गोपाल खेमका की उनके घर के बाहर गोली मारकर हत्या का मामला चर्चा का विषय बना हुआ है। गोपाल की बांकीपुर क्लब से लौटने के दौरान घर के बाहर गाड़ी में गोली मारकर हत्या कर दी गई। वह पटना के विभिन्न सामाजिक संगठनों से जुड़े हुए थे और रोटरी के वरिष्ठ सदस्य थे। 

गोपाल खेमका पटना के जाने-माने उद्योगपति थे, जिनका स्वास्थ्य, पेट्रोल पंप, और हाजीपुर में कॉटन फैक्ट्री सहित कई व्यवसायों में योगदान था। वे बांकीपुर क्लब के पूर्व सचिव थे। वह मगध अस्पताल के मालिक भी थे। उन पर बीती रात करीब 11:30 बजे हमला हुआ। उन्हें मेडिवर्सल अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

ये भी पढ़ें: 

बिहार के मशहूर कारोबारी गोपाल खेमका की गोली मारकर हत्या, मौके पर पहुंचे पप्पू यादव

सिवान में वर्चस्व की लड़ाई में जमकर हुई तलवारबाजी, 3 लोगों की मौत, 4 घायल





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version