
‘धुरंधर’ के टीजर पर X यूजर्स के रिएक्शन।
रणवीर सिंह आज अपना 40वां जन्मदिन मना रहे हैं और इस मौके पर डायरेक्टर आदित्य धर ने उन्हें जबरदस्त तोहफा दिया है। उनकी अपकमिंग फिल्म ‘धुरंधर’ का टीजर जारी करके उन्होंने न सिर्फ रणवीर को उनका बर्थडे गिफ्ट दिया, बल्कि उनके फैंस को भी खुश कर दिया है। इस फिल्म का टीजर जारी होते ही रणवीर सिंह के फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं है, क्योंकि अभिनेता एक बार फिर डेडली लुक में नजर आ रहे हैं। टीजर में रणवीर सिंह कुर्ता पहने गुंडों की पिटाई करते नजर आ रहे हैं। ऐसे में सोशल मीडिया यूजर भी खुद को रिएक्शन देने से नहीं रोक पाए। सोशल मीडिया पर रणवीर के इस अंदाज की खूब चर्चा हो रही है, तो चलिए जानते हैं कि धुरंधर पर यूजर्स का क्या रिएक्शन है।
टीजर देख लोगों को आई खिलजी की याद
टीजर देखने के बाद यूजर इसकी जमकर तारीफ करते नजर आ रहे हैं। कोई एक्शन सीन्स की तारीफ करता दिखा तो किसी को स्टार्स के इंटेंस लुक पसंद आए, खासतौर पर अक्षय खन्ना की काफी चर्चा हुई। टीजर पर रिएक्शन देते हुए एक यूजर ने लिखा- ‘धुरंधर का टीजर- धमाकेदार! क्या जबरदस्त कास्टिंग है।’ एक अन्य ने लिखा- ‘रणवीर सिंह को देखते ही उनके पद्मावत के ऐतिहासिक किरदार खिलजी की याद आ गई। अगर आदित्य धर संजय लीला भंसाली के लेवल को मैच कर पाते हैं तो बॉक्स ऑफिस पर 500 करोड़ कन्फर्म हैं।’ वहीं कुछ फिल्म के डायलॉग पर रिएक्शन देते दिखे। एक ने लिखा- ‘धुरंधर- घायल हूं इसलिए घातक हूं।’ एक और लिखता है- ‘अक्षय खन्ना ने तो हैरान ही कर दिया।’
टीजर पर यूजर्स के रिएक्शन
प्रभास की फिल्म से टकराएगी धुरंधर
रणवीर सिंह, सारा अर्जुन, संजय दत्त और अक्षय खन्ना जैसे स्टार्स से भरी धुरंधर की रिलीज डेट भी सामने आ गई है। फिल्म का टीजर जारी करते हुए ही मेकर्स ने फिल्म की रिलीज डेट का भी ऐलान कर दिया है। उरीः द सर्जिकल स्ट्राइक बनाने वाले आदित्य धर की ये फिल्म इसी साल 5 दिसंबर को रिलीज होगी और बॉक्स ऑफिस पर इसका सामना प्रभास की ‘द राजा साब’ से होगा। दोनों फिल्मों के बीच के क्लैश में किसकी जीत होती है, ये फिल्म की रिलीज पर ही पता चलेगा।
सेलेब्स ने भी दिया रिएक्शन
बता दें, धुरंधर में रणवीर सिंह के साथ-साथ संजय दत्त, अक्षय खन्ना, अर्जुन रामपाल, आर माधवन और साउथ एक्ट्रेस सारा अर्जुन भी नजर आएंगी। अभिनेता ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर भी इस फिल्म का टीजर शेयर किया है, जिस पर मौनी रॉय, आयुष्मान खुराना, अपारशक्ति खुराना सहित कई सेलेब्स ने रिएक्शन दिया है। वहीं यूजर भी अभिनेता के एक्शन अवतार पर रिएक्ट किए बिना नहीं रह पाए। कई ने तो इस टीजर को देखने के बाद यहां तक कह दिया कि रणवीर सिंह की धुरंधर रणबीर कपूर की एनिमल पर भी भारी पड़ने वाली है।