डैम में नहाने के दौरान डूबा युवक

डैम में नहाने के दौरान डूबा युवक

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के कलियासोत डैम में दोस्तों के साथ पार्टी करने गए एक युवक की डूबने से मौत हो गई। डैम में नहाने के दौरान युवक पानी में डबू गया। इस हृदय विदारक घटना का एक लाइव वीडियो भी सामने आया है। युवक की पहचान 22 वर्षीय वेंकटेश विशाल नायडू के रूप में हुई है। दोस्तों ने विशाल के डूबने का वीडियो मोबाइल में रिकॉर्ड किया था।

पिकनिक मनाने गया था युवक 

जानकारी के अनुसार, विशाल नायडू अपने दोस्तों के साथ कलियासोत डैम पर पिकनिक मनाने और पार्टी करने गया था। नहाने के दौरान यह हादसा हुआ। वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि विशाल, जो तैरना जानता था, शुरुआत में आसानी से तैर रहा था। हालांकि, वापस आते समय उसे सांस लेने में दिक्कत होने लगी। वीडियो में उसके दोस्त को यह कहते हुए सुना जा सकता है, “ध्यान रख उनका, उनकी सांस फूल रही है।” देखते ही देखते विशाल पानी में डूब गया।

दोस्तों ने पुलिस को दी सूचना

विशाल को डूबता देख घबराए दोस्तों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही गोताखोरों की टीम मौके पर पहुंची और काफी मशक्कत के बाद विशाल के शव को डैम से बाहर निकाला।

उफनते नाले में नहाने गए तीन बच्चों की डूबने से मौत

वहीं, मध्य प्रदेश के शहडोल जिले में मंगलवार को भारी बारिश के कारण उफनते एक नाले में नहाने के दौरान दो सगे भाइयों सहित तीन बच्चों की डूबने से मौत हो गई। पुलिस अधिकारी ने कहा कि यह घटना सोहागपुर थाना क्षेत्र के ग्राम रोहनिया के केरहाई टोला में शाम करीब 6.0 बजे हुई। सोहागपुर थाना प्रभारी भूपेंद्र मणि पांडेय ने बताया कि सगे भाइयों साहिल यादव (09), शौर्य यादव (07) और उनका चचेरा भाई शिवम यादव (10) केरहाई टोला के पास उफनते नाले में नहा रहे थे, तभी क्षेत्र में लगातार हो रही बारिश के कारण तेज बहाव में डूब गए। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची और तीनों बच्चों को पानी से बाहर निकाला गया, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। बुधवार को शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिए जाएंगे। (भाषा इनपुट के साथ)

ये भी पढ़ें-

Bharat Bandh: ‘नौ जुलाई को भारत बंद है’, किसने बुलाया है भारत बंद, क्या खुला रहेगा क्या रहेगा बंद? जानें सबकुछ

यूपी में बुधवार को पूरे दिनभर हड़ताल पर रहेंगे 27 लाख बिजली कर्मचारी, क्या ठप हो जाएगी पावर सप्लाई?





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version