परवेश साहिब सिंह वर्मा ने किया औचक निरीक्षण
Image Source : @P_SAHIBSINGH
परवेश साहिब सिंह वर्मा ने किया औचक निरीक्षण

दिल्ली के लोक निर्माण विभाग (PWD) मंत्री परवेश साहिब सिंह वर्मा ने बुधवार को राजधानी के सबसे कुख्यात मानसून चोक पॉइंट- मिंटो ब्रिज अंडरपास से एक सेल्फ-शॉट वीडियो रिकॉर्ड किया, ताकि यह दिखाया जा सके कि वहां कोई जलभराव नहीं है। मंत्री का यह औचक निरीक्षण बुधवार शाम दिल्ली में हुई भारी बारिश के बाद हुआ। अपने कार्यालय की ओर से शेयर किए गए वीडियो में परवेश वर्मा अंडरपास से गुजरते यातायात को दिखाते हैं। क्लिप में वर्मा कहते हैं, “दिल्ली में मानसून का स्वागत है। पिछले एक घंटे से बारिश हो रही है, लेकिन मिंटो ब्रिज- वही अंडरपास जहां हर मानसून में बसें पानी में डूबी देखी जा सकती हैं पर कोई जलभराव नहीं है।”

मानसून के दौरान लोग यहां डूब भी गए

मिंटो ब्रिज अंडरपास लंबे समय से दिल्ली में जलभराव की समस्या का प्रतीक रहा है और मानसून के दौरान लोग वहां डूब भी गए हैं। लोक निर्माण विभाग ने कहा कि इस साल नालों की सफाई, वर्षा जल लाइनों की मरम्मत और संवेदनशील क्षेत्रों में उच्च क्षमता वाले पंप लगाकर एहतियाती कदम उठाए गए हैं। मंत्री कार्यालय ने जलभराव की आशंका वाले अन्य स्थानों- प्रेमबाड़ी अंडरपास, रिंग रोड, साकेत मेट्रो मार्ग और मैक्स अस्पताल के आसपास के क्षेत्र  की तस्वीरों की एक श्रृंखला भी जारी की। तस्वीरों में सभी स्थान सूखे और कार्यात्मक दिखाई दे रहे थे।

नई दिल्ली सीट से विधायक

बता दें कि परवेश साहिब सिंह वर्मा दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री साहिब सिंह वर्मा के बेटे हैं। उनके राजनीतिक करियर की शुरुआत 2013 में हुई जब वे महरौली निर्वाचन क्षेत्र से दिल्ली विधानसभा के लिए चुने गए। 2014 में, उन्हें पश्चिमी दिल्ली लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र से सांसद के रूप में चुना गया था और 2019 में वे फिर से चुने गए। वह कई संसदीय समितियों में भी काम कर चुके हैं। हाल ही में, उन्होंने नई दिल्ली विधानसभा सीट से चुनाव जीता है और 20 फरवरी 2025 से दिल्ली के कैबिनेट मंत्री हैं।

ये भी पढ़ें-

दिल्ली सरकार का बड़ा फैसला, सरकारी स्कूलों में हर क्लास में होगा अंग्रेजी मीडियम सेक्शन

‘गर्भपात’ से बौखलाए युवक ने पूर्व प्रेमिका और 6 महीने की मासूम का गला रेता, सहेली की थी बेटी





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version