
जसप्रीत बुमराह और अर्शदीप सिंह
Arshdeep Singh: भारतीय टीम इंग्लैंड के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में 1-2 से पीछे चल रही है। दोनों टीमों के बीच चौथा टेस्ट मुकाबला 23 जुलाई से खेला जाएगा। इस मैच को जीतकर टीम इंडिया सीरीज बराबर करना चाहेगी। लेकिन इससे पहले ही टीम के लिए एक बुरी खबर सामने आई है, जब स्टार तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह चोटिल हो गए हैं।
अर्शदीप सिंह के हाथ में लगा कट
भारतीय क्रिकेट टीम के सहायक कोच रयान टेन डोएशेट ने एनआई से बात करते हुए कहा कि गेंद को रोकते समय अर्शदीप सिंह के हाथ में चोट लगी है। यह सिर्फ एक कट है। हमें देखना होगा कि यह कितना गहरा कट है। मेडिकल टीम उन्हें डॉक्टर के पास ले जा रही है और अगर उन्हें टांके लगाने की जरूरत पड़ी तो यह अगले कुछ दिनों के लिए हमारे प्लान के लिए अहम होगा। एनआई का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें अर्शदीप के हाथ में पट्टी बंधी भी दिखाई दे रही है और वह घूमते हुए नजर आ रहे हैं।
पहली बार टेस्ट स्क्वाड में शामिल हुए थे अर्शदीप सिंह
अर्शदीप सिंह को पहली बार भारतीय टेस्ट स्क्वाड में शामिल किया गया था। सीरीज के तीन मैच हो चुके हैं और उन्हें अभी तक डेब्यू करने का मौका नहीं मिल पाया है। दूसरी तरफ टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में वह टीम की अहम कड़ी हैं। अर्शदीप भारतीय टीम के लिए T20I क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले बॉलर हैं। उनके नाम पर T20I में 99 विकेट और वनडे में 14 विकेट दर्ज हैं। इसके अलावा घरेलू क्रिकेट में भी उनका रिकॉर्ड बेहतरीन है। 21 फर्स्ट क्लास मैचों में उनके नाम पर 66 विकेट दर्ज हैं। वहीं फर्स्ट क्लास क्रिकेट में उनके नाम पर 55 विकेट दर्ज हैं।
टेस्ट सीरीज में 1-2 से पीछे है भारतीय टीम
इंग्लैंड ने भारतीय टीम के खिलाफ पहला टेस्ट मुकाबला 5 विकेट से अपने नाम किया था। भारतीय टीम ने दमदार वापसी की और दूसरा टेस्ट 336 रनों से जीत लिया। इससे सीरीज 1-1 से बराबर पर आ गई। तीसरे टेस्ट में दोनों टीमों के बीच रोमांचक मुकाबला हुआ, जिसमें अंत में बाजी इंग्लैंड के हाथ लगी और उसने 22 रनों से मैच जीता। टेस्ट सीरीज में भारतीय टीम के लिए अभी तक शुभमन गिल, रवींद्र जडेजा, केएल राहुल, जसप्रीत बुमराह और आकाश दीप ने अच्छा प्रदर्शन किया है।
यह भी पढ़ें:
शिमरोन हेटमायर ने एक ओवर में जड़ दिए 5 छक्के, बना डाले इतने रन; टीम को दिलाई जीत
भारतीय टीम के लिए नंबर-3 बना सबसे बड़ी समस्या, नहीं मिल पा रहा द्रविड़ और पुजारा जैसा बल्लेबाज