
प्रतीकात्मक फोटो
स्कूलों में सुरक्षा को लेकर CBSE ने एक बड़ा कद उठाया है। CBSE ने स्कूलों में सुरक्षा को लेकर अपने उप-नियमों (by-laws) में बदलाव किया है। अब सभी स्कूलों के लिए यह जरूरी कर दिया गया है कि वे हाई-रेज़ोल्यूशन CCTV कैमरे लगाएं, जिनमें ऑडियो-विजुअल रिकॉर्डिंग की सुविधा हो। ये कैमरे स्कूल के प्रवेश और निकास द्वार, गलियारों, सीढ़ियों, सभी कक्षाओं, लैब, लाइब्रेरी, कैंटीन, स्टोर रूम, खेल मैदान और अन्य सामान्य क्षेत्रों में लगाए जाएंगे। केवल टॉयलेट और वॉशरूम को इस नियम से बाहर रखा गया है। ये कैमरे रियल टाइम में रिकॉर्डिंग करेंगे, जिससे स्कूलों में सुरक्षा बढ़ाई जा सकेगी।