
यूपी के ऊर्जा मंत्री ने अधिकारियों की लगाई क्लास
यूपी के ऊर्जा मंत्री एके शर्मा आजकल सुर्खियों में हैं। बुधवार को मंत्री एके शर्मा ने लखनऊ में अधिकारियों की बैठक बुलाई। मीटिंग में मंत्री ने अधिकारियों को खूब फटकार लगाई। मीटिंग में ऊर्जा मंत्री ने कहा “हमारे बाल क्यो नोचे जा रहे हैं? हमारे ट्रांसफार्मर क्यो जल रहे हैं? हमारे विधायक और जनप्रतिनिधि हमको गाली दे रहे है, सरकार को गाली दे रहे हैं और आप कह रहे हैं कि सब ठीक है। आपलोग जनता से एकदम जुड़े हुए नही हैं। एसी आफिस में बैठकर रिपोर्ट तैयार करते हैं। ये रिपोर्ट सुनने का कोई मतलब नही है। हम पब्लिक सर्विस चला रहे हैं कोई बनिया की दुकान नही चला रहे है।”
देखें वीडियो
अपनी बकवास बंद करें
ऊर्जा मंत्री लखनऊ के शक्ति भवन में ऊर्जा विभाग की समीक्षा कर रहे थे। सूत्रों के मुताबिक ऊर्जा मंत्री ने बैठक में कहा कि बिजली विभाग ने उन्हें बदनाम करने की सुपारी ली है। कम्प्यूटर के ज़माने में एक सामान्य आदमी का 72 करोड़ बिल आता है। फिर उसे ठीक करने के लिए विभाग पैसा लेता है।
मीटिंग में ऊर्जा मंत्री ने कहा कि आपलोग अपनी बकवास बंद करिये। मैं आपकी बकवास सुनने नही बैठा हूं। आप लोग अंधे,बहरे और काने होकर बैठ जाते हो। जनता पर क्या बीत रही है और लोग विभाग के बारे में क्या सोच रहे हैं, यह आपको मालूम नही है। ऊर्जा मंत्री ने कहा कि गलत जगह विजिलेंस के छापे डाले जा रहे है जहां बड़ी चोरी हो रही है, वहां नही जाते। अब ये सब नही चलेगा।
सिर झुकाकर सुनते रहे ऑफिसर्स
ऊर्जा मंत्री एके शर्मा की आज की बैठक में अध्यक्ष व प्रबंध निदेशक यूपीपीसीएल, डीजी विजिलेंस, निदेशक यूपीनेडा, ऊर्जा विभाग के बड़े अधिकारी थे और वर्चुअल माध्यम से भी आला अधिकारी जुड़े थे। मंत्री उनकी लापरवाही पर सबकी क्लास लगाते रहे और सर झुकाकर सभी मंत्री की डांट सुनते रहे।