
स्मृति ईरानी।
भाजपा नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी सालों बाद एक बार फिर टीवी पर वापसी करने जा रही हैं ऐसे में उनके फैन बेहद खुश हैं। स्मृति एक बार फिर अपने सुपरहिट धारावाहिक ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ के दूसरे सीजन में ‘तुलसी विरानी’ के किरदार में दिखाई देंगी। इस बीच उन्होंने इंडिया टीवी के लोकप्रिय शो ‘आप की अदालत’ में शिरकत की। इस दौरान उन्होंने इंडिया टीवी के चेयरमैन एवं एडिटर-इन-चीफ रजत शर्मा के तमाम सवालों के जवाब दिए और साथ ही साथ अभिनय की दुनिया में अपनी वापसी पर भी खुलकर बात की। यही नहीं, उन्होंने ये भी बताया कि आखिर किसकी सलाह पर उन्होंने एक्टिंग छोड़कर राजनीति का रुख किया था।
जब ऋषि कपूर के साथ शिमला में फिल्म की शूटिंग कर रही थीं स्मृति ईरानी
दरअसल, स्मृति ईरानी को जब मंत्री बनने का मौका मिला वह शिमला में ऋषि कपूर के साथ एक फिल्म की शूटिंग कर रही थीं। रजत शर्मा ने जब स्मृति ईरानी से पूछा कि जब आप शिमला में शूटिंग कर रही थीं तब दिल्ली से फोन आने पर क्या हुआ, तो उन्होंने जवाब में कहा- ‘मैं शिमला में थी। ऋषि कपूर साहब के साथ एक फिल्म में मैं काम कर रही थी, जब सुबह-सुबह फोन आया कि आपको दिल्ली आना है और दोपहर को शपथ लेनी है। तो मेरा अन्तिम जो क्षण था, जो मैंने कैमरा को फेस किया था, वह स्वर्गीय ऋषि कपूर जी के साथ था।’
ऋषि कपूर ने दी ये सलाह
क्या ऋषि कपूर ने आपको कोई सलाह दी थी, पूछे जाने पर स्मृति ईरानी ने कहा- ‘उन्होंने कहा कि पलकें भी मत झपकाओ, समय बर्बाद मत करो। बाकी लोग जो क्रू में थे उन सब ने इस बात की कहीं न कहीं खुशी जाहिर की और यह भी कहा जल्दी से बैग बांधो और दिल्ली जाओ क्योंकि राष्ट्र सेवा से बड़ी सेवा और ऐसा बड़ा सौभाग्य और कोई नहीं है।’
क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2 से टीवी पर वापसी
बता दें, स्मृति ईरानी इन दिनों टीवी पर अपनी वापसी को लेकर सुर्खियों में हैं। उनका सुपरहिट टीवी सीरियल ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ 17 साल बाद दूसरे सीजन के साथ टीवी पर लौट रहा है, जिसमें एक बार फिर स्मृति ईरानी, तुलसी विरानी के चर्चित किरदार में नजर आएंगी। इसी किरदार ने उन्हें घर-घर में पहचान दिलाई थी और सालों इस किरदार के जरिए उन्होंने करोड़ों दिलों पर भी राज किया। ऐसे में अब जब वह इस सीरियल के साथ दर्शकों के बीच वापसी कर रही हैं तो दर्शकों की सालों पुरानी यादें भी ताजा हो गई हैं। क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2, 29 जुलाई से प्रसारित होगा।