
देशभर के कई हिस्सों में बारिश का अलर्ट
IMD Rain Alert: देशभर में इन दिनों मानसून सक्रिय है। देश के कई हिस्सों में आज 27 जुलाई को बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। देश की राजधानी दिल्ली और इसके आस-पास के इलाकों की बात करें तो यहां उमस भरा मौसम रहेगा, लेकिन हल्की बारिश की संभावना जताई गई है। दिल्ली के रोहिणी, नरेला, पीतमपुरा, बादली, मुंडका, पश्चिम विहार और पंजाबी बाग सहित कई हिस्सों में हल्की बारिश हो सकती है।
यूपी के इन जिलों के लिए अलर्ट
उत्तर प्रदेश के लखनऊ समेत कई जिलों में झमाझम बारिश का दौर जारी है। बांदा, चित्रकूट, आगरा, प्रयागराज, सोनभद्र, मिर्जापुर, मुरादाबाद, रामपुर और बरेली में भारी बारिश की संभावना है। पीलीभीत, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर और आस-पास के इलाकों में भी भारी बारिश का अलर्ट है। बलिया, लखीमपुर खीरी, फर्रुखाबाद, कन्नौज, कानपुर देहात, कानपुर नगर और प्रयागराज में गरज-चमक के साथ बिजली गिरने की संभावना है।
राजस्थान के कई हिस्सों में बारिश
राजस्थान के कई हिस्सों में भारी बारिश की चेतावनी है, खासकर दक्षिण-पूर्वी राजस्थान में कुछ स्थानों पर अत्यधिक भारी बारिश की संभावना है। बांसवाड़ा, बारां, झालावाड़, और प्रतापगढ़ जिले में अत्यंत भारी बारिश का अलर्ट है। अजमेर, भीलवाड़ा, बूंदी, चित्तौड़गढ़, डूंगरपुर, कोटा, राजसमंद, सवाई माधोपुर, सिरोही, टोंक, जयपुर और दौसा जिले में भारी से अति भारी बारिश की चेतावनी है। भरतपुर, धौलपुर, करौली, सीकर, चूरू, झुंझुनूं और नागौर में हल्की से मध्यम बारिश के आसार हैं। पूर्वी राजस्थान में भारी से अति भारी बारिश का दौर 28 से 31 जुलाई के दौरान जारी रहने का अनुमान है। इस दौरान पश्चिमी राजस्थान के कुछ भागों में भी मध्यम से कहीं-कहीं भारी बारिश होगी।
बिहार में हल्की बारिश के आसार
बिहार के कई जिलों में तेज हवा के साथ हल्की बारिश हो सकती है। पटना, बेगूसराय, लखीसराय, नवादा, गया, मधुबनी, मुजफ्फरपुर, बक्सर, गोपालगंज और वैशाली जैसे जिले प्रभावित हो सकते हैं।
इन राज्यों में भी बिगड़ेगा मौसम
पंजाब, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम वर्षा और गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ने की उम्मीद है। ओडिशा में बंगाल की खाड़ी में बने निम्न दबाव वाले क्षेत्र के प्रभाव से अधिकांश हिस्सों में हल्की से मध्यम वर्षा और कुछ स्थानों पर भारी बारिश की संभावना है। वहीं, पश्चिम बंगाल, झारखंड और छत्तीसगढ़ में मध्यम से भारी बारिश हो सकती है। इसके अलावा, मध्य प्रदेश के कुछ हिस्सों में हल्की से भारी बारिश का अलर्ट है।
ये भी पढ़ें-
‘मौत के साए’ में कोटा के स्कूल! जर्जर हालत में 14 स्कूल, 600 से 700 क्लासरूम क्षतिग्रस्त
युवक ने चौराहे पर हुए जलभराव को समझा लिया स्विमिंग पूल, जमकर की तैराकी; VIDEO देख हंस देंगे