
जरीन खान
जरीन खान ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट कर ट्रोल करने वालों को करारा और मजेदार जवाब दिया है, जिसने उनकी पोस्ट पर कमेंट करते हुए कहा था, ‘शादी कर लो, बुड्ढी हो रही हो।’ इसे नजरअंदाज करने के बजाय जरीन ने समझदारी और स्पष्टता से जवाब दिया और इस मुद्दे पर अपने विचार रखे। साथ ही लोगों की उस मानसिकता को भी उजागर किया जो शादी को उम्र बढ़ने या जीवन की समस्याओं का समाधान मानते हैं। दरअसल, जरीन खान के पोस्ट पर एक यूजर ने उनकी बढ़ती उम्र को लेकर तंज कसा और शादी करने की सलाह दी थी।
जरीन खान ने ट्रोल्स को करारा जवाब दिया
उन्होंने इस बात पर फोकस किया कि कैसे शादी को अक्सर खासकर भारतीय समाज में हर समस्या का इलाज माना जाता है। जरीन ने सवाल किया कि जब कोई गड़बड़ हो है या आप अपने जीवन में कुछ नहीं कर रहे हो तो परिवार अक्सर ‘शादी करवा दो’ को ही समाधान मान लेते हैं। उन्होंने पूछा, ‘यह कैसे लोग है? अगर कोई अपना ख्याल नहीं रख सकता तो ऐसे बुरे समय में एक और व्यक्ति को जोड़ने से कुछ नहीं होगा। यह एक की बजाय दो जिंदगियां बर्बाद कर सकता है।’ जरीन ने यह भी बताया कि कई घरों में महिलाओं की आजादी को आज भी खतरे की नजर से देखा जाता है। अगर कोई लड़की बहुत ज्यादा आजाद या जिद्दी होने लगती है तो परिवार वाले घबरा जाते हैं और कहते हैं, ‘वह हमारे हाथ से निकल रही है और फिर, समाधान यही है उसकी शादी कर दो।’ अपनी बात को खत्म करते हुए, उन्होंने पूछा, ‘क्या शादी कोई जादू है? जहां तक मैं देखती हूं, आजकल ज्यादातर शादियां मुश्किल से दो या तीन महीने ही चलती हैं। इसलिए शादी हर समस्या का हल नहीं है।’
जरीन खान की आखिरी फिल्म
साल 2010 में सलमान खान के साथ फिल्म ‘वीर’ से अपने करियर की शुरुआत करने वाली जरीन खान की हमेशा कैटरीना कैफ से तुलना की जाती है, जिस कारण वह अक्सर चर्चा में रहती हैं। जरीन ने ‘हाउसफुल 2’, ‘हेट स्टोरी 3’ और ‘1921’ जैसी फिल्मोंसे अपनी पहचान बनाई। हिंदी सिनेमा के अलावा, उन्होंने पंजाबी, तमिल और तेलुगु फिल्मों में भी काम किया है। जरीन अक्सर बॉडी शेमिंग और सामाजिक मुद्दे पर बात करती हैं। उन्हें आखिरी बार 2021 की फिल्म ‘हम भी अकेले तुम भी अकेले’ में देखा गया था।