Madhampatti Rangraj
Image Source : INSTAGRAM/@JOYCRIZILDAA
मधमपट्टी रंगराज ने की दूसरी शादी।

साउथ एक्टर मधमपट्टी रंगराज एक बार फिर सुर्खियों में आ गए हैं। शेफ से एक्टर बने मधमपट्टी को ‘मेहंदी सर्कस’ में अभिनय के लिए जाना जाता है और अब वह अपनी लेटेस्ट तस्वीरों से सुर्खियां बटोर रहे हैं। इन तस्वीरों ने अभिनेता के फैंस को हैरान कर दिया है। इन तस्वीरों में मधमपट्टी दूल्हा बने नजर आ रहे हैं, जिन्हें देखकर दावा किया जा रहा है कि साउथ एक्टर ने दो बच्चों का पिता होने के बाद भी दूसरी शादी कर ली है और इसकी पुष्टि खुद उनकी दूसरी पत्नी और जानी-मानी डिजाइनर जॉय क्रिसिल्डा ने कर दी है। जॉय क्रिसिल्डा ने खुद सोशल मीडिया पर ये तस्वीरें शेयर की हैं, जिनमें वह दुल्हन और मधमपट्टी दूल्हा बने नजर आ रहे हैं। इन तस्वीरों में एक चीज और जिसने सबका ध्यान खींच लिया, वह था जॉय का बेबी बंप।

मधमपट्टी रंगराज ने की दूसरी शादी

जी हां, मधमपट्टी की दूसरी पत्नी और डिजाइनर जॉय क्रिसिल्डा प्रेग्नेंट हैं। जॉय ने खुद इंस्टाग्राम पर एक तस्वीरें शेयर करके शादी की पुष्टि की। उन्होंने ये तस्वीरें शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा था, “मिस्टर एंड मिसेज रंगराज।” इस फोटो में अभिनेता को जॉय की मांग में सिंदूर लगाते देखा जा सकता है। तस्वीर में दोनों ने पारंपरिक परिधान पहने हैं। जॉय ने लाल साड़ी पहनी है, जबकि मधमपट्टी रंगराज ने मुडू और कुर्ता सेट पहना है।

प्रेग्नेंट हैं जॉय क्रिसिल्डा

जॉय ने मधमपट्टी के साथ एक और तस्वीर शेयर की है, जिसमें उन्होंने अपनी प्रेग्नेंसी की गुड न्यूज फैंस के साथ साझा की। उन्होंने ये फोटो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा- ‘बेबी लोडिंग 2025। हम प्रेग्नेंट हैं, प्रेग्नेंसी के 6 महीने।’ फोटो में जॉय क्रिसिल्डा और मधमपट्टी को गले में वरमाला पहने और साथ में खुशी-खुशी पोज देते देखा जा सकता है। इन तस्वीरों पर कमेंट करते हुए तो कुछ यूजर कपल को बधाई देते दिखे, लेकिन मधमपट्टी को लोग ट्रोल करते और उन पर अपनी पत्नी को धोखा देने के आरोप लगाते दिखे।

मधमपट्टी से नाराज हुए फैंस

मधमपट्टी के इंस्टाग्राम पोस्ट्स पर यूजर कमेंट करते हुए उन्हें जमकर खरी-खोटी सुना रहे हैं। एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- ‘सचमुच… शर्मनाक हरकत करके… वह लगातार कमेंट डिलीट कर रहे हैं।’ एक और यूजर लिखता है- ‘मुझे समझ नहीं आता कि आखिर क्या वजह है कि एक आदमी 40 की उम्र में अपनी पत्नी को धोखा दे रहा है… वो भी दो बड़े बच्चों के होते हुए… इस शर्मनाक हरकत से वो अपने बच्चों को क्या सिखाना चाह रहे हैं? बेचारे बच्चे!’ एक ने लिखा- ‘यह देखकर बहुत दुख होता है कि आपकी पहली पत्नी और बच्चों को नजरंदाज किया जा रहा है और आप दूसरी शादी के बारे में पोस्ट कर रहे हैं। क्या वे भी ईमानदारी और सम्मान के हकदार नहीं हैं?’

मेहंदी सर्कस से मशहूर हुए थे मधमपट्टी रंगराज

मधमपट्टी रंगराज तमिल फिल्म इंडस्ट्री के एक उभरते हुए अभिनेता हैं, जिन्होंने अपने करियर की शुरुआत फिल्म मेहंदी सर्कस से की थी। हालांकि उन्होंने फिल्मों में भी काम किया है, लेकिन ज्यादातर लोग उन्हें शो ‘कुक विद अ क्लाउन’ के पांचवें सीजन से जानने लगे। वेंकटेश भट्ट के शो छोड़ने के बाद, उन्होंने नए जज के तौर पर एंट्री ली। फिलहाल, वह छठे सीजन में भी जज हैं। जब यह शो चल रहा था, तब उनके शादीशुदा होते हुए भी प्रेम संबंधों की खबरें भी ऑनलाइन वायरल हुई थीं।

Latest Bollywood News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version