shubman gill
Image Source : GETTY
शुभमन गिल

Shubman Gill Century: शुभमन गिल इंग्लैंड दौरे पर बहुत ही शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं और टेस्ट सीरीज में उन्होंने रनों की बरसात कर दी है। उनके आगे अंग्रेज गेंदबाज बिल्कुल बेदम साबित हुए हैं। विरोधी बॉलर्स को पूरी टेस्ट सीरीज के दौरान समझ ही नहीं आया कि क्या रणनीति अपनाई जाए। अब चौथे टेस्ट मैच में भी गिल ने शतक लगाया है, जो जारी टेस्ट सीरीज में उनका चौथा शतक है। वह 101 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं।

टेस्ट सीरीज में पूरे कर लिए 700+ रन

शुभमन गिल ने इंग्लैंड के खिलाफ जारी टेस्ट सीरीज में अभी तक कुल 715 रन बना लिए हैं। इसी के साथ वह किसी एक टेस्ट सीरीज में 700+ रन बनाने वाले सिर्फ दूसरे भारतीय कप्तान बने हैं। उनसे पहले सुनील गावस्कर ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 1978/79 टेस्ट सीरीज में 732 रन बनाए थे। गावस्कर और गिल के अलावा कोई भी भारतीय कप्तान एक टेस्ट सीरीज में 700+ रन नहीं बना पाया।

ब्रैडमैन के वर्ल्ड रिकॉर्ड के बराबर पहुंचे

इसके अलावा किसी एक टेस्ट सीरीज में कप्तान के तौर पर सबसे ज्यादा शतक जड़ने का वर्ल्ड रिकॉर्ड डॉन ब्रैडमैन और सुनील गावस्कर के नाम था। ब्रैडमैन ने 1947/48 की टेस्ट सीरीज में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ और गावस्कर ने 1978/79 की टेस्ट सीरीज में वेस्टइंडीज के खिलाफ चार-चार शतक लगाए थे। अब शुभमन गिल ने कप्तान के तौर पर इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में चार शतक लगा दिए हैं और इन दोनों दिग्गजों के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है।

मौजूदा टेस्ट सीरीज में लगा चुके चार शतक

शुभमन गिल ने इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट में 147 रनों की पारी खेली थी। इसके बाद दूसरे टेस्ट में उनका प्रदर्शन और निखरकर सामने आया। उन्होंने इस मैच में उन्होंने अंग्रेज गेंदबाजों की धज्जियां उड़ा दी थीं। उन्होंने पहली पारी में 269 रन और दूसरी पारी में 161 रन बनाए थे। उनकी वजह से ही भारतीय टीम ने मुकाबला 336 रनों से अपने नाम किया था। अब चौथे टेस्ट मैच में भी वह अच्छी बल्लेबाजी कर रहे हैं और शतक लगा दिया है।

यह भी पढ़ें:

बेन स्टोक्स की गेंद पर चकमा खा गए केएल राहुल, टूटने से बचा सुनील गावस्कर का रिकॉर्ड

मैनचेस्टर में 5वें दिन बैटिंग करने उतरेंगे चोटिल ऋषभ पंत? हो गया बड़ा खुलासा

Latest Cricket News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version