
एजबेस्टन, बर्मिंघम
वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स (WCL) 2025 अपने निर्णायक मोड़ पर पहुंच चुका है। इंडिया चैंपियंस ने 29 जुलाई को वेस्टइंडीज चैंपियंस को 5 विकेट से हराकर सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली। इस जीत के साथ ही टूर्नामेंट की चार सेमीफाइनलिस्ट टीमें तय हो गई हैं। लीग स्टेज के घमासान के बाद भारत, पाकिस्तान, साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया सेमीफाइनल में पहुंच गई हैं।
यह जीत भारतीय टीम के लिए टूर्नामेंट की पहली और सबसे अहम जीत रही। इससे पहले टीम ने पांच में से केवल एक ही मुकाबला जीता था, लेकिन अन्य टीमों के प्रदर्शन और पॉइंट्स टेबल के रोचक समीकरण के चलते भारत सेमीफाइनल में पहुंच गया।
इंडिया चैंपियंस का ग्रुप स्टेज सफर रहा संघर्षपूर्ण
इंडिया चैंपियंस ने 20 जुलाई को पाकिस्तान चैंपियंस के खिलाफ मुकाबला खेलने से इनकार कर दिया था, जिसके चलते दोनों टीमों को 1-1 अंक दिए गए। इसके बाद भारत को ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका के खिलाफ लगातार तीन हार झेलनी पड़ी।
हालांकि, आखिरी लीग मैच में वेस्टइंडीज चैंपियंस को हराकर भारतीय टीम ने न केवल अपनी पहली जीत दर्ज की, बल्कि सेमीफाइनल का टिकट भी कटवा लिया। टीम ने 5 में से 1 मैच जीता और कुल 3 पॉइंट के साथ चौथे पायदान पर रही। इंग्लैंड 5वें और वेस्टइंडीज आखिरी पायदान पर रही। दोनों टीमों का खिताब जीतने का सपना चकनाचूर हो गया।
सेमीफाइनल लाइनअप तय
WCL 2025 के सेमीफाइनल में अब हाई-वोल्टेज मुकाबले देखने को मिलेंगे। इंडिया चैंपियंस का सामना ग्रुप स्टेज में टॉप पर रही पाकिस्तान चैंपियंस से होगा, जिसने 5 में से 8 मैच जीतकर 9 पॉइंट हासिल किए। वहीं, दूसरे सेमीफाइनल में साउथ अफ्रीका चैंपियंस का मुकाबला ऑस्ट्रेलिया चैंपियंस से होगा। साउथ अफ्रीका 8 पॉइंट के साथ टेबल में दूसरे स्थान पर रही, जबकि ऑस्ट्रेलिया 5 पॉइंट के साथ तीसरे स्थान पर रही।
गौरतलब है कि WCL 2025 के दोनों सेमीफाइनल मुकाबले एक ही दिन और एक ही मैदान 31 जुलाई को एजबेस्टन, बर्मिंघम में खेले जाएंगे। टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला 2 अगस्त को बर्मिंघम में खेला जाएगा।
WCL 2025 सेमीफाइनल शेड्यूल (एजबेस्टन, बर्मिंघम)
सेमीफाइनल-1:
- इंडिया चैंपियंस vs पाकिस्तान चैंपियंस, 31 जुलाई, शाम 5 बजे (IST)
सेमीफाइनल-2:
- साउथ अफ्रीका चैंपियंस vs ऑस्ट्रेलिया चैंपियंस, 31 जुलाई, रात 9 बजे (IST)
यह भी पढ़ें:
T20I और ODI सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलियन टीम का ऐलान, पैट कमिंस की जगह ये धाकड़ खिलाड़ी बना कप्तान
NZ vs ZIM: कितने बजे शुरू होंगे टेस्ट मैच? भारत में ऐसे देख पाएंगे LIVE