piyush goyal
Image Source : PTI
केंद्रीय वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल।

संसद में अमेरिकी टैरिफ के मुद्दे पर हंगामा हो रहा है। विपक्ष अमेरिका के भारत पर 25% टैरिफ लगाने पर सवाल पूछ रहा है। इसे लेकर लोकसभा में आज केंद्रीय वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल ने जवाब दिया। गोयल ने कहा कि टैरिफ के मुद्दे पर अमेरिका के साथ द्विपक्षीय बातचीत चल रही है। मौजूदा हालत का आंकलन कर रहे हैं। कारोबारियोंऔर स्टेक होल्डर्स के साथ बात कर रहे हैं। ग्लोबल ट्रेड में भारत का 16 फीसदी योगदान है। आगे उन्होंने कहा, भारत की युवा और स्किल्ड वर्क फोर्स हमारी ताकत है और हम अपने घरेलू उद्योगों को सुरक्षित रखेंगे। हमारे लिए घरेलू उद्योग का हित सबसे पहले है।

ट्रंप ने दिया नया बयान

वहीं, आपको बता दें कि भारत पर अमेरिकी की तरफ से 25 प्रतिशत टैरिफ (आयात शुल्क) लगाने की घोषणा के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प का नया बयान आया है। इस बयान में जब उनसे पूछा गया कि ‘क्या वे भारत के साथ टैरिफ पर बातचीत के लिए तैयार हैं’ अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा, “हम अभी उनसे बात कर रहे हैं। देखते हैं क्या होता है। ANI की खबर के मुताबिक, उन्होंने कहा कि भारत दुनिया में सबसे ज्यादा या लगभग सबसे ज्यादा टैरिफ लगाने वाला देश था, हम अभी भारत के साथ बातचीत कर रहे हैं। 

ट्रंप ने कहा- प्रधानमंत्री मोदी मेरे मित्र हैं, लेकिन…

खबर के मुताबिक, भारत पर 25% टैरिफ और जुर्माना लगाने की घोषणा पर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा, कि प्रधानमंत्री मोदी मेरे मित्र हैं, लेकिन व्यापार के लिहाज से वे हमारे साथ बहुत ज्यादा व्यापार नहीं करते, क्योंकि टैरिफ बहुत ज़्यादा है। इस समय दुनिया में उनका टैरिफ सबसे ज्यादा है। वे इसमें काफी कटौती करने को तैयार हैं। लेकिन देखते हैं क्या होता है…”

ट्रंप को नहीं भा रही रूस से भारत की नजदीकियां 

राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बीते बुधवार को कहा कि अमेरिका भारत से आने वाले सामानों पर 25% टैरिफ लगाएगा, साथ ही भारत द्वारा रूसी तेल खरीदने के कारण अतिरिक्त आयात कर भी लगाएगा। AP की खबर के मुताबिक, रिपब्लिकन राष्ट्रपति ने आगे कहा कि भारत रूस से सैन्य उपकरण और तेल खरीदता है, जिससे यूक्रेन में मास्को का युद्ध संभव हो पाता है। इसलिए, उनका इरादा शुक्रवार से कई देशों पर अपने प्रशासन के संशोधित टैरिफ़ लागू करने के तहत अतिरिक्त “जुर्माना” वसूलने का है।

यह भी पढ़ें-

Trump Tariff: ट्रंप ने 25 प्रतिशत टैरिफ क्या लगाया, मच गया सियासी भूचाल, जानें किसने क्या कहा?

डोनाल्ड ट्रंप के 25% टैरिफ से शेयर बाजार निराश, सेंसेक्स 296 और निफ्टी 87 अंक टूटा

Latest India News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version