
Breaking News
उत्तरकाशी: उत्तराखंड के उत्तरकाशी में बादल फटने की घटना से जुड़ी बहुत बड़ी खबर सामने आई है। भारतीय सेना के एक अधिकारी ने बताया है निचले हर्षिल क्षेत्र में एक शिविर से 8-10 भारतीय सेना के जवान लापता बताए जा रहे हैं।
भारतीय सेना के अधिकारी ने क्या कहा?
भारतीय सेना के अधिकारी ने बताया, “उत्तरकाशी में बादल फटने की घटना में निचले हर्षिल क्षेत्र में एक शिविर से 8-10 भारतीय सेना के जवान लापता बताए जा रहे हैं। इस घटना में अपने ही लोगों के लापता होने के बावजूद, भारतीय सेना के जवान राहत कार्यों में लगे हुए हैं।”
वायुसेना के अधिकारी ने बताया- राहत कार्यों के लिए हेलीकॉप्टर्स तैयार
वायुसेना के एक अधिकारी ने बताया, “उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में राहत कार्यों के लिए भारतीय वायु सेना के चिनूक एमआई-17 वी5, चीता और एएलएच हेलीकॉप्टर चंडीगढ़ वायु सेना अड्डे पर सक्रिय रूप से तैयार हैं। ये हेलीकॉप्टर आवश्यक उपकरणों और सामग्रियों के साथ तैयार हैं और प्रभावित क्षेत्रों में मौसम साफ होते ही उड़ान भरेंगे।”