uttarakhand uttarkashi dharali cloudburst- India TV Hindi
Image Source : X (@UTTARKASHIPOL)
उत्तरकाशी के धराली गांव में तबाही।

उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में मंगलवार को हर्षिल घाटी की कई उपघाटियों में बादल फटने की घटनाओं से धराली, हर्षिल और सुक्की जैसे क्षेत्रों में तबाही मच गई। प्राकृतिक आपदा के चलते कई जगहों पर भूस्खलन और बाढ़ की स्थिति बन गई है। धराली गांव में खेड़ा गाड़ के पास भारी मलबा आने से गांव प्रभावित हुआ है। हर्षिल क्षेत्र में ताल गाड़ में भी भूस्खलन हुआ है। वहीं, सुक्की गांव के सामने बह रही भेला गाड़ में तेज बाढ़ की तस्वीरें सामने आ रही हैं, जिससे गांव में दहशत का माहौल है। सेना और प्रशासन ने मोर्चा संभाल लिया है। रेस्क्यू टीमें मौके पर तैनात हैं और हालात पर लगातार नजर रखी जा रही है। प्रभावित क्षेत्रों के लोगों से सतर्क रहने की अपील की गई है।

Flash Flood का अलर्ट जारी

उत्तरकाशी पुलिस ने कहा- “हर्षिल के पास भागीरथी नदी पर एक अस्थायी झील डेवलप होने के कारण निचले क्षेत्र में Flash Flood आने की सम्भावना है। उक्त प्रतिकूल परस्थिति व सुरक्षा के मध्यनजर भागीरथी नदी के आस–पास खतरे वाले स्थान पर निवासरत लोग अपने घरों को खाली कर सुरक्षित स्थान पर प्रवास करें।”

नदी-नालों के आसपास न जाएं- पुलिस

SP उत्तरकाशी ने जानकारी दी है कि हर्षिल, धराली क्षेत्र में हुई अतिवृष्टि/ बादल फटने की दुखद आपदा से धराली कस्बा में भारी जान–माल का नुकसान हुआ है। उन्होंने बताया है कि रेस्क्यू टीमों द्वारा घटना स्थल के आस-पास फंसे लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है। उत्तरकाशी पुलिस ने जानकारी दी है कि “जनपद उत्तरकाशी में लगातार बारिश हो रही है, कृपया सावधानी बरतें। नदी-नालों के आसपास न जाएं। सुरक्षा की दृष्टि से भागीरथी नदी के आस–पास खतरे वाले स्थानों को खाली कर सुरक्षित स्थान पर बने रहें। पुलिस सहायता हेतु 112 डायल करें।”

अब तक कितनी तबाही मची?

उत्तरकाशी के धराली में आई बाढ़ की आपदा में कई घर बह गए हैं। करीब 10 लोगों की मौत की खबर सामने आ रही है। वहीं, बड़ी संख्या में लोग घायल भी बताए जा रहे हैं। हर्षिल में आए सैलाब से आर्मी कैंप भी बह गया है। सेना के हेलीपैड को नुकसान पहुंचा है। हादसे में करीब 10 जवान लापता हैं। SDRF की पोस्ट भटवाड़ी व गंगोत्री से रेस्क्यू टीमें रेस्क्यू उपकरणों के घटनास्थल पर पहुंच गयी है। रेस्क्यू टीम द्वारा सैटेलाइट फोन के माध्यम से अवगत कराया गया कि आपदा प्रभावित क्षेत्र से अभी तक 60 से 70 लोगों को रेस्क्यू कर सुरक्षित स्थान पर पहुंचा दिया गया है। SDRF की अन्य टीमें रास्ते मे है जो जल्दी ही प्रभावित क्षेत्र में पहुंच जाएगी।

इन क्षेत्रों में स्कूल बंद

उत्तरकाशी आपदा के बाद कल सभी स्कूल बंद रहेंगे। आंगनबाड़ी केंद्रों में भी छुट्टी रहेगी। प्रशासन की ओर से जारी किए गए आदेश में कहा गया है- “उत्तरकाशी जिले में मौसम विभाग की चेतावनी को देखते हुए कल शासकीय, गैर शासकीय विद्यालयों (कक्षा 1 से 12 तक) और आंगनबाड़ी केंद्रों में अवकाश घोषित किया गया है।” इसके अलावा उत्तराखण्ड में मौसम विभाग की बारिश की चेतावनी को देखते हुए। राज्य के चंपावत, पौड़ी और उधमसिंह नगर में कक्षा 1 से 12वीं तक सभी विद्यालयों एवं आंगनबाड़ी केंद्रों में अवकाश घोषित किया गया है।

ये भी पढ़ें- सभी कार्यक्रम रद्द करके देहरादून लौटे CM धामी, धराली में आई आपदा पर ली विस्तृत जानकारी

उत्तराखंड में भारी बारिश की चेतावनी, इन जिलों के लिए जारी हुआ अलर्ट, जानें मौसम अपडेट

Latest India News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version